Jain Terapanth News Official Website

उत्तरकर्णाटक की सभाओं का सामूहिक शपथ ग्रहण समारोह : गंगावती

Ukts
Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

 


सर्व सम्मति से श्री राजेन्द्र जीरावला बने सत्र 2024-26 उत्तरकर्णाटक तेरापंथ आँचलिक सभा के अध्यक्ष

Ukts2 जून 2024 गंगावती कर्नाटक :- परम पूज्य गुरुदेव युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी की सुशिष्या साध्वी श्री लावण्य श्रीजी ठाणा 3 के पावन सानिध्य में उत्तर कर्णाटक स्तरीय सामूहिक शपथ ग्रहण समारोह एवं UKTAS की वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया । साध्वी श्री द्वारा नमस्कार महामंत्रोच्चार द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।

कार्यक्रम के प्रथम चरण में उत्तरकर्णाटक स्तरीय सभाओं का सामूहिक शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया । महासभा उत्तरकर्णाटक आँचलिक प्रभारी श्री कमल छाजेड़ ने उत्तर कर्णाटक के नव मनोनित सभा अध्यक्षों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई । इस अवसर पर महासभा कार्यसमिति सदस्य श्री रमेशजी चौपड़ा , UKTAS के अध्यक्ष श्री जयंतिलालजी चौपड़ा की गरिमामय उपस्थिति रही ।

कार्यक्रम के द्वितीय चरण में UKTAS की साधारण समाज का आयोजन किया गया । अध्यक्ष श्री जयंतीलाल चौपड़ा ने स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया । महामंत्री श्री पुष्पराज बाफना ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । कोषाध्यक्ष महोदय द्वारा आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया ।

इस अवसर पर UKTAS का बैनर अनावरण प्रवचन कर पश्चात साध्वी श्री के सानिध्य में किया गया

Uttar Karnataka Stariy Sabha Sapath Grahan Samaroh
Sabha Sapath Grahan
  • Ults

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स