Jain Terapanth News Official Website

लीवर हेल्थ वर्कशॉप का आयोजन : हैदराबाद

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

शासनश्री साध्वीश्री शिवमाला जी आदि ठाणा 4 के सान्निध्य में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, हैदराबाद द्वारा तेरापंथ भवन डी. वी. कॉलोनी में लीवर हेल्थ वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें डा. काव्या देनदुकुरी (कामिनेनी हॉस्पिटल) ने लीवर हेल्थ के बारे में विशेष जानकारी प्रदान करते हुए सम्पूर्ण समाज को लाभान्वित किया। उन्होंने सभी को लीवर को कैसे अच्छा रखना इस बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। डॉ. काव्या जी ने उनसे पूछे गए प्रश्नों का बड़ी सहजता से जवाब दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी मेडिसिन नहीं लेनी चाहिए। यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती हैं।
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत टीपीएफ द्वारा मंगलाचरण से हुई। टीपीएफ के नवनियुक्त अध्यक्ष विरेंद्र घोषल ने स्वागत भाषण दिया और मुख्या वक्ता को पधारने के लिए धन्यवाद दिया। राष्ट्रीय सहमंत्री श्री मोहित जी बैद ने राष्ट्रीय टीम की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की।
तत्पश्चात शासन श्री साध्वी श्री शिवमाला जी ने कहा कि डॉ. काव्या जी द्वारा बताई जानकारी को हम दैनिक जीवन में उपयोग लेवे तो यह हमारे लिए बहुत लाभकारी सिद्ध हो सकती हैं। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम टीम द्वारा डा. काव्या जी का साहित्य व गलपटटे द्वारा सम्मान किया।
आज की यह विशेष कार्यशाला सम्पूर्ण समाज को बहुत ही उपयोगी लगी। यह कार्यशाला टीपीएफ के इस सत्र का प्रथम कार्यक्रम हुआ। इस कार्यशाला में टीपीफ राष्ट्रीय टीम से कोषाध्यक्ष श्री नरेश जी कठोतिया, राष्ट्रीय सहमंत्री श्री मोहित जी बैद, आर्गेनाइजेशन डेवलपमेंट चेयरमैन श्री ऋषभ जी दुगड, इंटेलेक्चुअल सर्विसेज प्रोजेक्ट चेयरमैन श्री दीपक संचेती, राष्ट्रीय फेमिना कन्वेनर रक्षिता जी बोहरा, टीपीएफ हैदराबाद के निवर्तमान अध्यक्ष पंकज जी संचेती, अध्यक्ष विरेंद्र जी घोषल, तेरापंथ सभा सिकंदराबाद के मंत्री श्री हेमंत जी संचेती, महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती कविता जी आच्छा, तेयुप अध्यक्ष श्री अभिनंदन जी नाहटा, अणुव्रत समिति अध्यक्ष श्री प्रकाश जी भंडारी, ज्ञानशाला परिवार से श्रीमती अंजु जी बैद, टीपीएफ कोषाध्यक्ष अर्हम बेंगानी, मंत्री निखिल कोटेचा व टीम टीपीएफ की विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष अणुव्रत सुराना ने किया। आभार ज्ञापन मंत्री निखिल कोटेचा ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स