अभातेयुप निर्धारित त्रिआयामी लक्ष्यों की ओर सतत गतिमान है इसी कड़ी में सेवा के क्षेत्र में नर सेवा नारायण सेवा को महत्ता प्रदान करते हुए तेयुप विजयनगर द्वारा सेवा के उपक्रम के अंतर्गत 06.10.2024 रविवार को शहाना चेरिटेबल ट्रस्ट, चंद्रा लेआउट में प्रायोजक श्रीमान मंजू देवी सुंदर लाल जी, कमलेश जी, पुखराज जी चोपड़ा परिवार, उदासर निवासी बैंगलोर प्रवासी द्वारा ब्लाइंड स्टूडेंट हॉस्टल में राशन की व्यवस्था की गई। तेरापंथ युवक परिषद् विजयनगर के अध्यक्ष कमलेश जी चोपड़ा ने तेयुप द्वारा जारी सामाजिक आयामों की जानकारी देते हुए, ट्रस्ट द्वारा की जा रही सेवा की भूरी भूरी प्रशंसा की।
तेयूप विजयनगर के द्वारा दी जा रही सेवा के लिए ट्रस्ट मैनेजमेंट से नरशिमहया जी ने सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। मंत्री संजय जी भटेवरा ने प्रायोजक चोपड़ा परिवार का आभार व्यक्त किया।
तेयुप विजयनगर के सेवा कार्य संयोजक दिनेश जी मेहता, सह-संयोजक श्रेयांस जी सेठिया, मुकेश जी डागा कार्यकारिणी सदस्य बसंत जी डागा, तेरापंथ किशोर मंडल संयोजक हर्ष मांडोत, सह संयोजक दर्शन बाबेल , प्रिंस मांडोत, कृष पोखरणा, सिद्धार्थ खमेशरा ने उपस्थित होकर सेवाकार्य में अपनी सहभागिता निभाई।
