श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा लन्दन में 2024-26 कार्यकाल के लिए वरिष्ठ सलाहकार सुनील दुगड़, अध्यक्ष जितेन्द्र ढेलडिय़ा जसोल व मंत्री अमित गर्ग को मनोनीत किया गया।
आप तीनों महानुभावों को महासभा परिवार की तरफ से तथा व्यक्तिगत रूप से हार्दिक बधाई दी एवम आपके सफलतम कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। आप तीनों के आपसी सहयोग से तथा वहां प्रवासी श्री हसुभाई वोरा आदि वरिष्ठ श्रावकों के मार्ग दर्शन में आप लोग लन्दन सभा की गतिविधियों को न सिर्फ सुचारू रूप से संचालित कर सकेंगे बल्कि यथा सम्भव उन गतिविधियों को विस्तार भी दे सकेंगे ।
दुबई प्रवासी राजेन्द्र बैंगानी ने श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा लन्दन तथा महासभा के बीच संवाद के लिए नियुक्त हैं। इस अवसर पर ढ़ेलडिया परिवार व जसोल वासियों ने खुशी जाहिर कर जितेंद्र ढ़ेलडिया को बधाई प्रेषित की।