Jain Terapanth News Official Website

 कैंसर अवेयरनेस कैंप – तेरापंथ महिला मंडल गांधीनगर बेंगलुरू

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल गांधीनगर बेंगलुरू द्वारा आयोजित निशुल्क कैंसर परीक्षण कैंप का आयोजन ईटा गार्डन अपार्टमेंट  किया गया । जिसमें रामैया मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डॉक्टर कीर्ति कोशिका, HOD Radiation Oncology Department, ओ.बी.जी डॉ गायत्री, डॉ प्रगति की टीम ने Chest X-Ray, UGC Abdomen, Self Breast Test, Blood Test आदि परीक्षण किए गए।
महिलामंडल की बहनों द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ कैंप का शुभारंभ किया गया। अध्यक्ष रिजु डूंगरवाल ने आए हुए सभी अतिथियों एवं डॉक्टर का स्वागत किया। डॉ नगमा ने कैंसर के बारे में बताते हुए कहा 45 साल की उम्र के बाद हर 6 महीने मे चेकअप होते रहना चाहिए, ताकि बड़ी से बड़ी बीमारी से बच सके।
राष्ट्रीय परामर्शक लता जी जैन, उपाध्यक्ष लक्ष्मी बोहरा, लता गादिया, मंत्री ज्योति संचेती, सहमंत्री वीणा पोरवाल, संगठन मंत्री पवन संचेती,  प्रचारप्रसार मंत्री संगीता आंचलिया एवं ईटा गार्डन की बहने एवं अन्य कार्यकर्ता बहनों का सहयोग रहा । श्रीमान महेंद्र जी सरला जी श्रीमाल का विशेष सहयोग रहा । 112 बहनों एवं साध्वी श्रीजी का परीक्षण किया गया । मंडल द्वारा मोमेंटो से डॉक्टर की टीम का सम्मान किया गया । समाजसेवी श्रीमान पवन कुमार का पूर्ण सहयोग रहा। संयोजिका इन्दु खीवसरा ने कार्यक्रम का संचालन किया ।आभार सहसंयोजिका अनीता नाहर ने किया।

TMM Gandhi Nagar Banglore -Cancer Awareness Camp 1

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स