अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में सरदारशहर प्रवासी, राउरकेला निवासी श्री चन्द्रदीप जी जैन की दुकान का शुभारंभ जैन संस्कार विधि द्वारा शुक्रवार, दिनांक 15 नवंबर, 2024 सुबह 09ः15 बजे मुख्य संस्कारक श्री रुपचंद जी बोथरा ने परिवार एवं समाज के प्रबुद्धजनों के मध्य मंत्रोचार से सम्पन्न करवाया। नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में परिवारिक सदस्य के साथ अन्य अतिथि भी उपस्थित थे और उन्होंने बड़े ही उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।
तेयुप अध्यक्ष श्री जितेंद्र जैन एवं हर्ष बोथरा ने जम्मड़ परिवार को मंगलकामना देते हुए सभी को बधाई दी। मंगल भावना यंत्र भेंट कर परिवार के प्रति मंगलकामना की। श्री चंद्रदीप जी ने तेयुप, राउरकेला और संस्कारक के प्रति धन्यवाद प्रेषित किया। अंत में मंगलपाठ द्वारा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
लेटेस्ट न्यूज़
जब तक हो शरीर सक्षम कर लें धर्म का संचय : शांतिदूत आचार्यश्री महाश्रमण
|
प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : डोंबिवली
|
समाज की संस्थाओं में नैतिकता रखने का प्रयास करना चाहिए : आचार्यश्री महाश्रमण
|
जैन संस्कार विधि से जन्म दिवस समारोह : जोधपुर
|
आज्ञा, मर्यादा, आचार्य, गण और धर्म में समाहित है मर्यादा महोत्सव का सार : आचार्यश्री महाश्रमण
|
अभिनव सामायिक का आयोजन : मदुरै
|