तेयुप, जोधपुर के पूर्व अध्यक्ष भाई दीपक सुराणा का जन्म दिवस जोधपुर के संस्कारक अभिषेक सुराणा द्वारा जैन संस्कार विधि से परिजनों की उपस्थिति में सानंद संपन्न करवाया गया। सर्वप्रथम उपस्थित जनों के बीच जैन विधि की उपयोगिता बताते हुए सुराणा परिवार का आभार व्यक्त किया गया। तत्पश्चात नमस्कार महामंत्र के भावपूर्ण उच्चारण से कार्यक्रम की शुरुवात हुई।
लयबद्ध मंत्रोचार के साथ तिलक, मोली और स्वास्तिक का अंकन किया गया। मंगल भावना यंत्र की स्थापना के बाद ग्रह शांति मंत्र, लोगस्स और विभिन्न मंत्रों का संगान हुआ। कार्यक्रम के अंत में परिषद अध्यक्ष मितेश जैन द्वारा मंगल भावना यंत्र प्रदत्त किया गया। परिवार जनों द्वारा त्याग और आध्यात्मिक संकल्प सहर्ष लेने के पश्चात आशीर्वाद दिया गया।
