तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में स्थानीय तेरापंथ भवन में 05.01.2025, रविवार को प्रातः 9.30 से 10.30 बजे अभिनव सामायिक के तहत लगभग 30 सामयिक कर 2025 नववर्ष का पहला कार्यक्रम सफलतम रूप में मनाया गया। अभिनव सामायिक का प्रयोग उपासक धनराज जी लोढ़ा द्वारा कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक नमस्कार महामंत्र से हुई। उपासक धनराज जी लोढ़ा ने अभिनव सामायिक के अन्तर्गत जप, ध्यान का प्रयोग और स्वाध्याय कराते हुए अभिनव सामायिक की पूर्ण जानकारी दी।
मदुरै तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष विशाल गिया ने सभी का स्वागत किया। सभा अध्यक्ष गौतमचंद गोलेछा एवं कन्या मंडल प्रभारी दीपिका फूलफगर ने नववर्ष पर मदुरै से मुनिश्री हिमांशु कुमार जी ठाणा-2 के तिरुकुलीकुंडरम सामूहिक दर्शन करके आए उसकी जानकारी दी। सभा निवर्तमान अध्यक्ष अशोक जीरावला ने भी अपने विचार रखे। तेयुप मंत्री ऋषभ नाहटा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।

