शासनश्री साध्वी सत्यप्रभा जी के सान्निध्य मेें असाडा तेरापंथ भवन में साध्वीश्री का मंगल भावना समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वीश्री जी ने नमस्कार महामंत्र के साथ किया। साध्वी श्री यशस्वी प्रभा, साध्वी श्री ध्यानप्रभा, साध्वी श्री श्रुतप्रभा जी ने मंगल भावना पर अपने विचार व्यक्त किए। मंगलाचरण मदनलाल भंसाली ने किया। साध्वी श्री सत्यप्रभा जी ने चार माह में की गतिविधियों और शनिवार की सामयिक का महत्व बताया।
कार्यक्रम में तेरापंथ सभा, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल की अच्छी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में धनराज भंसाली, जेठी देवी, ममता देवी, रक्षा देवी, अशोक सिंघवी, मांगीलाल सिंघवी, जवेरीलाल भंसाली, लिपि, लता, कांता देवी, राजेश भंसाली, तेरापंथ महिला मंडल, अनीता देवी, रुचिका, अनया, तेरापंथ सभा अध्यक्ष सुरेश बालड़ ने अपनी मंगला भावना व्यक्त की। मंच संचालन तेयुप अध्यक्ष पियूष बालड ने किया।
![Jain Terapanth News](https://secure.gravatar.com/avatar/48691bad469191eea1dd37b65a3e0724?s=96&r=g&d=https://jainterapanthnews.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)