Jain Terapanth News Official Website

जैन संस्कार विधि से जन्म दिवस संस्कार : फरीदाबाद

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

8 नवम्बर, 2024 को शुक्रवार सायं 8.37 बजे श्रीमती निकिता जैन, पत्नी श्री भरत कुमार बेगवानी, पुत्रवधु श्री जगत सिंह-श्रीमती निर्मला बेगवानी राजलदेसर निवासी, फरीदाबाद प्रवासी का जन्म दिवस संस्कार जैन संस्कार विधि द्वारा सैक्टर-10, फरीदाबाद में उनके निवास स्थान पर संपादित करवाया। जैन संस्कारक श्री भरत कुमार बेगवानी ने मंगल मंत्रोच्चारण द्वारा विधि संपादित कराई साथ ही उपस्थित परिजनों को संस्कार विधि और मंत्रों के महत्व से अवगत कराया। तत्पश्चात संस्कारक व परिजनों ने मंगलभावना यंत्र भेंट किया। बच्चों ने भी आध्यात्मिक भेंट स्वरूप पुस्तक भेंट की।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स