Jain Terapanth News Official Website

समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन : डोंबिवली

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में डोंबिवली महिला मंडल ने समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला ‘ए वे टू हैप्पीनेस’ की छठी कार्यशाला सोशल मीडिया का सही उपयोग का आयोजन के बी वीरा स्कूल में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण से हुई। महिला मंडल की अध्यक्ष सीमा जी कोठारी ने सबका स्वागत किया और कार्यशाला के विषय पर जानकारी दी। कार्यशाला की मुख्य वक्ता प्रियंकाजी परमार व कविताजी संचेती ने बच्चों को एक एक्ट के माध्यम से सोशल मीडिया के फायदे और नुक्सान के बारे में बताया। बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि फेसबुक, यू-ट्यूब, इंस्टाग्राम-इन सभी पर पढाई से संबधित बहुत कुछ फ्री में मिलता है। खाना खाते समय मोबाइल, टीवी देखने से हमारी इंद्रियों का विकास सही तरीके से नहीं होता।
दोनों ने बच्चो को समझाया कि सोशल मीडिया भी एक मशीन है जिस तरह हर मशीन अच्छी है तो बुरी भी हैं उसी तरह मोबाइल अच्छा भी है बुरा भी है। लेकिन हमें उसका सही उपयोग करना है। स्कूल के बहुत से बच्चों ने कार्यशाला संबंधित अपने विचार रखे और इस कार्यशाला से प्रेरित होकर मोबाइल कम देखने का संकल्प लिया। एक कार्ड एक्टिविटी द्वारा पूरे सप्ताह मे बच्चों को त्याग करने की प्रेरणा दी। लगभग 50 बच्चों की उपस्थिति रही। प्रोत्साहित करने के लिए बच्चों को उपहार दिए गए।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स