अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा निर्देशित भिक्षु दर्शन कार्यशाला का आयोजन स्थानीय तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा तेरापंथ भवन स्थित तुलसी सभागार में मुनिश्री रमेश कुमार जी ठाणा-2 के पावन सान्निध्य में आयोजित हुई। इस कार्यशाला में तेरापंथ युवक परिषद, बीरगंज-नेपाल के सदस्यों के अतिरिक्त तेरापंथ समाज के श्रावक-श्राविकाओं की अच्छी उपस्थित रही।
भिक्षु दर्शन को व्याख्यायित करते हुए मुनिश्री रमेश कुमार जी ने कहा कि तेरापंथ के आद्यप्रणेता आचार्य भिक्षु का सम्पूर्ण जीवन आत्म-कल्याण के लिए सत्य पथ दृढ़ता के साथ चले। उस परम दिव्य आत्मा का दृढ-निश्चय था कि मैं अपनी आत्मा का कल्याण करूँगा। आत्म-कल्याण के मार्ग में आने वाली सभी कठिनाइयों को सहन करूँगा। मुनिश्री रमेश कुमार जी ने आगे कहा कि आचार्य भिक्षु ने शुद्ध साध्य के लिए साधन शुद्धि पर बल दिया। इसी परिप्रेक्ष्य में आचार्य भिक्षु के दर्शन और सिद्धांतों को समझना चाहिए। अहिंसा, दया, दान और चारित्रिक शुद्धि के लिए ही उन्होंने धर्म क्रांति की।
इससे पूर्व इस कार्यशाला का शुभारंभ तेयुप के युवा साथियों ने भिक्षु भक्ति गीत से मंगलाचरण किया। तत्पश्चात विजय गीतिका का संगान तेयुप के उपाध्यक्ष श्री पंकज बैद, मंत्री श्री सुमित सेठिया, तेयुप उपाध्यक्ष (द्वितीय), श्री पियूष जम्मड़, कार्यकारिणी सदस्य श्री सुनील दुगड़ तथा तेयुप सदस्य आशीष चोरडिया द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बीरगंज से नवचयनित जैन संस्कारक तेयुप के प्रथम उपाध्यक्ष श्री पंकज बैद, तेयुप मंत्री श्री सुमित सेठिया को जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के कार्यकारिणी सदस्य श्री निर्मल जी जैन और ज्ञानशाला आंचलिक संयोजक श्री सुरेश जी महनोत द्वारा अभिनन्दन किया गया। तेयुप अध्यक्ष श्री लोकेश जम्मड़ ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन तेयुप मंत्री श्री सुमित सेठिया ने कुशलतापूर्वक किया।
लेटेस्ट न्यूज़
दो आध्यात्मिक धाराओं का मिलन : बालोतरा
|
नववर्ष पर महामांगलिक मंगल पाठ का आयोजन : बालोतरा
|
नववर्ष पर महामांगलिक आध्यात्मिक अनुष्ठान का आयोजन : इचलकरंजी
|
नव वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन : मुजफ्फरनगर
|
दो सिंघाडों का आध्यात्मिक मिलन : चेम्बूर (मुंबई)
|
नव वर्ष पर वृहद मंगलपाठ : राजाजीनगर
|