Jain Terapanth News Official Website

अनुशासन दिवस का आयोजन: गाजियाबाद

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अणुविभा के निर्देशानुसार अणुव्रत समिति, गाजियाबाद के तत्वावधान में अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का छठा दिन अनुशासन दिवस के रूप में विवेक विहार स्थित ओसवाल भवन में साध्वी श्री संगीत श्री जी आदि ठाणा 4 के सान्निध्य में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह की राष्ट्रीय संयोजिका डॉ. कुसुम लूनिया, मेजर जनरल श्रीमान मनोज जी वाष्णेय (विशिष्ट सेवा मेडल धारक ), गाजियाबाद निगम पार्षद कृष्ण मोहन खेमका जी, शाहदरा सभा के अध्यक्ष, मंत्री, ओसवाल समाज के अध्यक्ष, मंत्री आदि की गरिमामय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ अणुव्रत गीत के संगान से हुआ। इसके बाद समिति की अध्यक्षा श्रीमती कुसुम जी सुराना द्वारा सभी अतिथियों का सभी का स्वागत करते हुए जीवन में अनुशासन का महत्व बताया, ब्रह्मांड के सभी ग्रह,नक्षत्र, सूर्य, चंद्रमा सब अनुशासन से चलते हैं। अनुशासन से जीवन संयमित और खुशहाल रहता हैं।
अणुविभा की संगठन मंत्री डॉ. कुसुम जी लूनिया ने कहा कि व्यक्ति समाज और देश को स्वस्थ बनाना ही हमारा उद्देश्य है। सामुदायिक जीवन में अनुशासन बहुत जरूरी है। अणुव्रत का एक नारा जिसे गुरुदेव तुलसी ने हमें दिया ’निज पर शासन फिर अनुशासन’ से बहुत अच्छी सीख मिलती है। पहले अनुशासन खुद को अपनाना होगा, उसके बाद लोगों को प्रेरित करना होगा।
माननीय मेजर जनरल श्रीमान मनोज जी वाष्णेय ने अनुशासन के महत्व को बताते हुए कहा कि अनुशासन से आत्मविश्वास बढ़ता है। अनुशासन व्यक्ति और समाज को सफलता की और ले जाता है। स्वस्थ जीवन शैली जीने की सबको प्रेरणा मिलती है। मेजर जनरल जी का और निगम पार्षद जी का पटका वह साहित्य देकर सम्मान किया गया। माननीय खेमका जी ने समिति में होने वाले एक के बाद एक कार्यक्रमों की तारीफ करते हुए नवनिर्मित समिति आगे और अनेकों कीर्तिमान बनाये है। ऐसी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने गणाधिपती गुरुदेव तुलसी के महत्वपूर्ण अवदान के लिए और उनकी दूरदर्शिता की सराहना की। इस अवसर पर शाहदरा सभा और ओसवाल समाज के अध्यक्ष ने भी अनुशासन पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर छोटी बिटिया सुश्रीं लब्धि सेठिया की अठाई तप की अनुमोदना भी समिति द्वारा की गई ।
साध्वीश्री संगीतश्री जी ने भी अपना प्रेरक उद्बोधन में अनुशासन की उपयोगिता बताई। साध्वी श्री जी ने कहा कि अनुशासन आज के बदलते परिवेश में संजीवनी का काम कर हमारे जीवन को स्वस्थ बनाता है। अनंत कृतज्ञता साध्वी श्री जी के प्रति।
कार्यक्रम का सफल संचालन हमारे वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमान शरद जी वाष्णेय जी ने किया। जिसकी साध्वी श्री जी ने खुब सराहना की। समाज के लोगों की अच्छी उपस्थिति में कार्यक्रम सफल रहा।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स