पड़िहारा निवासी स्व. रिखबचंद जी सुराणा के सुपुत्र श्री बाबूलाल जी सुराणा का 75वां जन्मोत्सव जैन संस्कार विधि से होटल राजमहल में शाम 7 बजे संस्कारक श्री बाबूलाल जी सुराणा एवं श्री आनंद जी सुराणा ने मंगलभावना यंत्र की विधिवत स्थापना कराई एवं पूरे विधि-विधान व मंगल मंत्रोच्चार से सानन्द संपादित करवाया। संस्कारकों ने मंगलपाठ सुनाया एवं उपस्थित पारिवारिक जनों ने त्याग-प्रत्याखान किए। तेयुप के पूर्व अध्यक्ष श्री बजरंग जी सुराणा एवं अध्यक्ष श्री सतीश कुमार जी भादानी ने जन्मोत्सव अनुष्ठान में उपस्थित होकर तेयुप, गुवाहाटी की तरफ से मंगलभावना पत्रक प्रदान कर शुभकामनाएं प्रेषित की। सुराणा परिवार ने संस्कारकों एवं तेयुप सदस्यों का आभार ज्ञापन किया।
