शासनश्री साध्वीश्री रामकुमारी जी आदि ठाणा-5 के सान्निध्य में तेरापंथ भवन, कांकरिया मणिनगर में श्रीमती प्रेमबाई बरड़िया के चतुर्थ वर्षीतप अनुमोदना का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला प्रकोष्ठ द्वारा मंगलाचरण से किया गया। स्वागत वक्तव्य सभा अध्यक्ष श्री चंपालाल जी गांधी ने दिया। श्री प्रकाश जी एवं प्रवीण जी बरड़िया ने अपने भाव व्यक्त किए।
साध्वीवृंद ने गीतिका द्वारा तपस्वी बहिन के तप की अनुमोदना की। परिवारजन ने भी गीतिका की प्रस्तुति दी। साध्वीश्री आत्मप्रभाजी ने वर्षीतप का महत्व बताया और श्रावकों को भी वर्षीतप की प्रेरणा दी। साध्वीश्री अवंतीप्रभाजी ने वर्षीतप अनुमोदना की। कांकरिया-मणिनगर सभा द्वारा तथा महिला प्रकोष्ठ द्वारा प्रेमबाई बरड़िया का सम्मान मोमेंटो, दुपट्टा एवं साहित्य से किया गया। सम्मान में विशिष्टजन की सहभागिता रही। कार्यक्रम का संयोजन मंजू जी दुगड़ ने किया। आभार ज्ञापन विशाखा दफ्तरी ने किया। कार्यक्रम में अच्छी संख्या में श्रावकों की उपस्थिति रही।
