Jain Terapanth News Official Website

आचार्य महाश्रमण कन्या सुरक्षा स्तंभ एवं बेंच उद्घाटन समारोह : राजाजीनगर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल, राजाजीनगर के तत्वावधान में कन्या सुरक्षा योजना के अंतर्गत आचार्य महाश्रमण कन्या सुरक्षा स्तंभ एवं बेंच उद्घाटन समारोह का शुभारंभ तेयुप, राजाजीनगर ने जैन विधि एवं मंगल मंत्रोचार द्वारा किया गया। तत्पश्चात महिला मंडल की बहनों ने प्रेरणा गीत का संघान किया। पधारी हुई बहनों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया। अध्यक्षा उषाजी चौधरी ने सभी का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। नेताजी सुभाषचंद्राबोस पार्क में आचार्य महाश्रमण कन्या सुरक्षा स्तंभ एवं बेंच का उद्घाटन श्री सुरेश कुमार एमएलए एवं श्री पद्मराज मेंबर बीबीएमपी बसेश्वरनगर द्वारा किया गया। सुरेशकुमारजी ने अपने वक्तव्य में अभातेममं द्वारा संचालित कन्या सुरक्षा आयाम की प्रशंसा की और कन्याओं की सुरक्षा हेतु बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की प्रेरणा दी और पदमराजजी ने कन्याओं को समाज के हर क्षेत्र में आत्मविश्वास से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
अभातेममं से कर्नाटक प्रभारी लताजी जैन मधुजी कटारिया एवं संतोषजी वेदमूथा ने भी अपने विचार रखे उनके द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्षा सरिताजी डागा और महामंत्री नीतूजी ओस्तवाल द्वारा भी मंडल को बधाई संप्रेषित की गई। कन्या सुरक्षा योजना की राष्ट्रीय संयोजिका अर्चना भंडारी ने समय-समय पर अपना मार्गदर्शन दिया। श्रीमती सीतादेवी लादूलालजी, विशालजी, विजयजी पितलिया का आर्थिक सहयोग रहा। कार्यक्रम में तेरापंथ सभा राजाजीनगर अध्यक्ष अशोकजी चौधरी और उनकी टीम, तेयुप अध्यक्ष कमलेश चौरडिया और उनकी टीम, पारमार्थिक शिक्षा संस्थान अध्यक्ष बजरंगजी जैन, गांधीनगर महिला मंडल अध्यक्षा रिजु डूंगरवाल, यशवंतपुर अध्यक्षा मीनाक्षी दक, विजयनगर अध्यक्षा मंजू गादिया, निवर्तमान अध्यक्षा चेतना वेदमूथा, संरक्षिकाएं, परामर्शिकाएं, कार्यकारिणी एवं मंडल की बहनें उपस्थित थी। कन्या मण्डल की भी अच्छी सहभागिता रही। कार्यक्रम का संचालन मंत्री लता नवलखा ने किया। संयोजिका सरिता संचेती एवं संगीता सुराना ने अथक श्रम नियोजित करके कार्यक्रम को सफल बनाया। उपाध्यक्ष सुनीता कोठारी ने आभार प्रकट किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स