फूलों की नगरी बैंगलोर में चातुर्मास हेतु पधारे हुए साध्वीश्री पावन प्रभा जी, साध्वीश्री संयमलता जी एवं साध्वीश्री पुण्य यशा जी आदि ठाणा का त्रिवेणी संगम आध्यात्मिक मिलन तेयुप, विजयनगर द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर आर.पी.सी. लेआउट में हुआ। इस दौरान अभातेयुप उपाध्यक्ष प्रथम पवन जी मांडोत ने तेयुप, विजयनगर द्वारा संचालित एटीडीसी हॉस्टल, अभातेयुप साउथ ऑफिस एवं मेडिकल शॉप की जानकारी साध्वीवृंद को निवेदन की।
इस अवसर पर अभातेयुप प्रबुद्ध विचारक दिनेश जी पोखरणा, अभातेयुप साथी दिनेश जी मरोठी, विकास जी बांठिया, तेयुप, विजयनगर अध्यक्ष कमलेश जी चोपड़ा सहित परिषद परिवार की उपस्थिति रही।
