Jain Terapanth News Official Website

टीपीएफ द्वारा संबोध कार्यशाला का आयोजन : हैदराबाद

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, हैदराबाद द्वारा एक विशेष आध्यात्मिक कार्यक्रम ‘संबोध कार्यशाला’ का आयोजन साध्वीश्री डॉ. गवेषणाश्री जी आदि ठाणा के सान्निध्य में टीपीएफ अध्यक्ष श्री विरेन्द्र जी घोषल के निवास स्थान पर किया गया। इस कार्यक्रम का आध्यात्मिक विषय-जिन, जैन और जैन धर्म रखा गया।
इस कार्यशाला में साध्वीश्री जी ने जिन, जैन धर्म व जैन की परिभाषा को समझाया एवं अरिहंत व सिद्ध भगवान के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान की। साध्वीश्री जी के मार्गदर्शन और प्रेरणादायी विचारों ने सभी उपस्थितजनों को गहराई से प्रभावित किया। साध्वीश्री मयंकप्रभा जी ने भी इस कार्यशाला में अपने विचार रखते हुए कहा कि हम आपको ‘एक कदम ज्ञान की ओर’ बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे आपको जैन धर्म की एबीसीडी का ज्ञान हो जाए।
टीपीएफ अध्यक्ष विरेन्द्र घोषल ने कार्यशाला में पधारे सभी श्रावक-श्राविकाओं का स्वागत किया। अपने घर पधारने व कार्यशाला करने की प्रेरणा देने के लिए साध्वीश्री जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। राष्ट्रीय सहमंत्री श्री मोहित जी बैद ने टीम टीपीएफ को इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए शुभकामनाएं व बधाई दी और कहा कि यह कार्यक्रम बार-बार आयोजित की जानी चाहिए, जिससे हम सभी लाभान्वित हो पाएं।
कार्यक्रम का उद्देश्य आत्मिक उन्नयन, धर्म की गहराई को समझना और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना था, जिसे पूर्णरूप से सार्थक किया गया। कार्यक्रम में जिनवाणी, जैन दर्शन, आत्मा की शुद्धता एवं जीवन में धर्म के महत्व पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। कार्यक्रम के अंत में उपस्थितजनों ने इस प्रकार के आयोजन को नियमित रूप से करने की मांग की।
कार्यक्रम में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के राष्ट्रीय सहमंत्री श्री मोहित जी बैद की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही शाखा अध्यक्ष श्री विरेन्द्र घोषल, पूर्व अध्यक्ष पंकज संचेती, शाखा उपाध्यक्ष राजेन्द्र पारख एवं अणुव्रत सुराणा जैसे सम्मानित पदाधिकारियों और टीपीएफ सदस्यों व श्रावक-श्राविकाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया और आयोजन को सफल बनाया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स