Jain Terapanth News Official Website

सीपीएस कार्यशाला का आयोजन : जयपुर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अभातेयुप के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद, जयपुर द्वारा कॉन्फिडेंस पब्लिक स्पीकिंग (सीपीएस) कार्यशाला का सप्त दिवसीय आयोजन भिक्षु साधना केन्द्र में शासन गौरव बहुश्रुत साध्वीश्री कनकश्री जी के सान्निध्य में किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ मंगलाचरण से हुआ। तेयुप, जयपुर के मंत्री श्री अभिषेक भंसाली ने कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये उपाध्यक्ष श्री श्रेयांस कोठारी ने कहा कि स्वयं पर विश्वास हो तो हम हर मंजिल पा सकते हैं। कॉन्फिडेंस पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला में सूरत से पधारी हुई जोनल ट्रेनर चारवी शाह ने विभिन्न प्रकार से अभ्यास करवाते हुये प्रतिभागियों को कहा कि जीवन में प्रगति के लिए हमेशा अपना आत्मविश्वास बनाये रखें। हर व्यक्ति के जीवन में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार का होना बहुत जरूरी है। कार्यक्रम की कुशल संयोजना में संयोजक श्री रवि छाजेड़, श्री रजत संचेती का श्रम उल्लेखनीय रहा।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स