अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद द्वारा 2 दिन में 2 एमबीडीडी कैंप लगाए। प्रथम रक्तदान शिविर 15 दिसंबर तेरापंथ भवन में आयोजित किया, कार्यकर्ताओं के सहयोग से जिसमें 44 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। द्वितीय रक्तदान शिविर सोमवार 16 दिसंबर भायंदर रेलवे स्टेशन पर आयोजित किया गया, जिसमें 28 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथी सभा, महिला मंडल, किशोर और कन्या मंडल, ज्ञानशाला परिवार का पूरा सहयोग मिला। इन सभी के सहयोग से तेयुप, भायंदर ने एमबीडीडी के अंतर्गत 72 ब्लड यूनिट एकत्रित की। मीरा भायंदर के विधायक श्री नरेंद्र जी मेहता, श्री सुरेश जी खंडेलवाल, पूर्व विधायक गीता जी जैन की उपस्थिति रही। सभी ने तेरापंथ समाज की प्रशंसा की और कहा कि आप जो भी नए-नए कार्य करते हैं, वो सभी के लिए प्रेरणादायक है।
अभातेयुप से अमितजी, धीरज जी भी पधारे और भायंदर युवक परिषद की गतिविधियों की जानकारी ली। विशेष सहयोग अभातेयुप कार्यकारिणी सदस्य विकास जी वडाला, नीरज जी आच्छा एवं पूरी तेयुप टीम का का रहा।
लेटेस्ट न्यूज़
प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : डोंबिवली
|
समाज की संस्थाओं में नैतिकता रखने का प्रयास करना चाहिए : आचार्यश्री महाश्रमण
|
जैन संस्कार विधि से जन्म दिवस समारोह : जोधपुर
|
आज्ञा, मर्यादा, आचार्य, गण और धर्म में समाहित है मर्यादा महोत्सव का सार : आचार्यश्री महाश्रमण
|
अभिनव सामायिक का आयोजन : मदुरै
|
अष्ट दिवसीय प्रेक्षाध्यान शिविर का शुभारंभ : वैदिक विलेज शिकारपुर
|