अभातेममं के द्वारा निर्देशित टी-दासरहल्ली तेरापंथ महिला मंडल द्वारा समृद्ध राष्ट्र योजना के अन्तर्गत आठवा चरण ‘संस्कारशाला’ ‘ए वे टू हैप्पीनेस’ कार्यशाला कालम्मा गवर्नमेंट स्कूल में आयोजित हुआ। जिसका विषय था-‘हैल्थी फूट हैबिट’। मंडल की बहनों ने जय जिनेंद्र से सभी छात्रों व शिक्षकों का अभिवादन किया। अध्यक्ष नेहा जी चावत ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया। कार्यशाला का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से हुआ। तत्पश्चात सामूहिक महाप्राण ध्वनि का प्रयोग 9 बार मंडल की बहनों द्वारा करवाया गया।
संयोजिका किरण जी मेहर ने बैलेंस डाइट का चार्ट बताते हुए कहा 40 प्रतिशत सब्जिया, 10 प्रतिशत फल, 25 प्रतिशत प्रोटीन, व 25 प्रतिशत अनाज रोज अपनी थाली में ले जिससे शरीर का बैलेंस बना रहता है और अपनी आदतों को बदलकर जिंदगी बदलने को कहा विषय पर बच्चों को प्रश्न भी पूछा गया। उपाध्यक्ष संगीता जी बोहरा ने भावों की अभिव्यक्ति देते हुए कहा अच्छे स्वस्थ के लिए घर का खाना है अमृत के समान, ये हमे अच्छे व स्वस्थ जीवन का देते हैं वरदान! उपाध्यक्ष दीपिका जी गांधी ने कहा कदम कदम बढ़ाए जा जंक फ़ूड को भगाए जा साथ में सात्विक व तामसिक आहार के बारे में समझाया और कहा जैसा खाए अन्न वैसा होवे मन। शाला के प्राध्यापक हनुमंथप्पा ने मंडल की सरहाना की और कहा ऐसी कार्यशालाए और आयोजित हो जिससे बच्चे के जीवन में बदलाव लाता हैं और आज के डिप्रेशन के युग में सकारात्मकता की ओर विकास कर पाते हैं। अंत में उन्होंने मंडल को प्रशंसा पत्र दिया। विद्यार्थी लक्ष्मी ने कहा कि ऐसी कार्यशाला से कविता, प्रभंद, कहानी जैसे कभी लिखने का मौका ना मिला जो अब ये सीखने में लिखने में बोलने में हर जगह हिम्मत के साथ मजा आया, बड़ी उत्साह से बच्चो ने ओम अर्हम की ध्वनि की गूँज की।
बच्चों में एकाग्रता बढ़ाने हेतु नमस्कार मुद्रा का प्रयोग कार्यकारिणी सदस्य सुनीता जी भटेवरा ने करवाया। मंत्री नम्रता जी पितलिया ने कुशल संचालन किया। पॉजिटिव अफरमेशंस के साथ आभार ज्ञापन संगठन मंत्री सरोज जी मारू ने किया। कार्यशाला में भाग लेने वाले 20 विद्यार्थियों के सांत्वना पुरस्कार के प्रायोजक परिवार रहे स्वर्गीय सुंदरलाल जी पितलिया की पुण्य स्मृति में श्रीमती विमला बाई, विजयजी, वीरेन्द्रजी, राहुलजी, विहान, वीरांश पितलिया। कार्यशाला संरक्षण प्रदान किया स्कूल में पाँचवी से आठवीं कक्षा के 67 विद्यार्थियों के साथ उत्साहपूर्वक सानंद संपन्न हुई दिया गया।
लेटेस्ट न्यूज़
समाज की संस्थाओं में नैतिकता रखने का प्रयास करना चाहिए : आचार्यश्री महाश्रमण
|
जैन संस्कार विधि से जन्म दिवस समारोह : जोधपुर
|
आज्ञा, मर्यादा, आचार्य, गण और धर्म में समाहित है मर्यादा महोत्सव का सार : आचार्यश्री महाश्रमण
|
अभिनव सामायिक का आयोजन : मदुरै
|
अष्ट दिवसीय प्रेक्षाध्यान शिविर का शुभारंभ : वैदिक विलेज शिकारपुर
|
कैंसर जागरूकता अभियान : राउरकेला
|