अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित कैंसर जागरूकता अभियान के अंतर्गत राउरकेला महिला मंडल ने ज्वाइंट म्युनिसिपल ऑफिसर पल्लवी नायक की तथा वाइस म्युनिसिपल ऑफिसर अनीता नायक जी से मिलकर उनके सहयोग और समर्थन से फूड कोर्ट्स में बैनर लगवाये जहां इस अभियान की जानकारी देते हुए अध्यक्ष तरुलता जैन ने कहा कि कैंसर को रोकना मुश्किल है पर नामुमकिन नहीं। हमारी थोड़ी सी जागरूकता से हम काफी हद तक कैंसर होने की संभावना को कम कर सकते हैं।
मंत्री कविता डागा ने खाने में फॉयल पेपर और न्यूज पेपर के उपयोग से हो रहे नुकसान की जानकारी दी एवं वहां उपस्थित दुकानदारों और कॉलेज के बच्चों ने न्यूज पेपर और फॉयल पेपर इस्तेमाल नहीं करने का संकल्प लिया तथा कहा कि हम अब से बटर पेपर एवं फ़ूड ग्रेड पेपर इस्तेमाल करेंगे। सभी दुकानदारों ने अच्छा सहयोग दिया। सभी ने इस कार्य की सराहना की। स्थानीय तेरापंथ भवन में आयोजित वर्कशॉप में उपस्थित सभी बहनों और बच्चों को भी जागरूक किया गया। व्हाट्सएप स्टेटस द्वारा भी बहनों ने इस मुहिम को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा कर सफल बनाया।
