शासनश्री साध्वीश्री सत्यप्रभा जी के सान्निध्य में असाडा में अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर श्रावक सम्मेलन महाप्रज्ञ भवन में मनाया गया। जिसके विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष श्री रमेश जी डागा और उनकी पूरी टीम संदीप ओस्तवाल, रोशन बागरेचा, गौतम बाफना, तरुण भंसाली उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वी श्री जी ने नमस्कार महामंत्र द्वारा किया। कार्यक्रम का मंगलाचरण महिला मंडल की गीतिका से हुआ। स्वागत भाषण तेरापंथ सभा अध्यक्ष सुरेश जी बालड़ ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर असाडा के उपासक पारसमल जी बाफना और जवेरी लाल जी सकलेचा ने अपने विचार व्यक्त किए। परमार्थिक शिक्षण संस्था में अध्यनरत मुमुक्षु अंजलि सिंघवी ने अपने विचार व्यक्त किये और सब श्रावक श्राविकाओं को अपने दायित्व बताएं।
इस अवसर पर साध्वी श्री ध्यानप्रभा जी और साध्वी श्री यशस्वीप्रभा जी ने सब श्रावक-श्राविकाओं को आज की नई पीढ़ी को जीवन जीने की कला सिखाई। असाडा निवासियों और प्रवासियों सभी ने उत्सुकता से भाग लिया। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के सीपीएस ट्रेनर रमेश भंसाली ने अपने विचार व्यक्त किए। गौतम बाफना ने अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष और पूरी टीम का परिचय करवाया। उसके पश्चात अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जी डागा ने अपने विचार व्यक्त किये और श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया। तत्पश्चात शासनश्री साध्वीश्री सत्यप्रभा जी ने अपने विचार व्यक्त किये। बाहर से पधारे सभी पदाधिकारियों का बहुमान किया गया। मंच संचालन तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष पियूष बालड ने किया।
लेटेस्ट न्यूज़
भिक्षु दर्शन कार्यशाला का आयोजन : बीरगंज-नेपाल
|
समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन : डोंबिवली
|
प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : खारूपेटिया
|
समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन : हनुमंतनगर, बैंगलोर
|
प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन : फरीदाबाद
|
कैंसर जागरूकता अभियान : टिटिलागढ़
|