तेरापंथ युवक परिषद, अहमदाबाद एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रेरित संस्कृति संवर्धन ट्रस्ट द्वारा 1 दिसंबर, 2024 को मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया गया। कैम्प में सिविल तथा कैंसर हॉस्पिटल की ब्लड बैंक के सहयोग से 78 यूनिट का कलेक्शन किया गया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक की तरफ से पधारे विभिन्न पदाधिकारिओं ने तेयुप, अहमदाबाद का धन्यवाद किया तथा भविष्य में भी आगे साथ में जुड़कर कैम्प लगाने की भावना व्यक्त की। कैम्प को सफल बनाने में तेयुप कार्यसमिति सदस्य विशाल पींचा, मनोज जीरावाला, हितेश बागरेचा, विजय लुनिया, विमल बाफना, रवि बालड का विशेष श्रम रहा। इसके अलावा प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी एमबीडीडी संयोजक, प्रबंध मंडल, कार्यसमिति सदस्य, तेयुप सदस्य के प्रति धन्यवाद।