तेयुप, अहमदाबाद द्वारा संचालित आचार्य तुलसी गर्ल्स हॉस्टल, अहमदाबाद में रह रही जैन छात्रा भूमि बाफना, हिमांशी बाफना और गरिमा छाजेड़ का जैन संस्कार विधि से सामूहिक जन्मोत्सव संस्कार दिनांक 30.11.2024, शनिवार, रात्रि 8.00 बजे संस्कारक विक्रम जी दुगड़ तथा विकास जी पितलिया ने समवेत मांगलिक मंत्रोच्चार का संगान कर सानन्द संपन्न करवाया।
कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से हुई। तत्पश्चात मांगलिक मंत्रोचार का सामूहिक संगान किया गया। मंगल भावना पत्र भेंट एवं लोगस्स के सामूहिक संगान से विधि का समापन किया। कार्यक्रम में तेयुप अध्यक्ष पंकज घीया, मंत्री जय छाजेड़, कोषाध्यक्ष कुलदीप नवलखा, सहमंत्री-। नैतिक पारीक तथा हॉस्टल के प्रायोजक सुरेशकुमार, जिग्नेश कुमार, विपुल कुमार एवं समस्त दक परिवार की ओर से श्रीमान-श्रीमती जिग्नेशजी दक की गरिमामय उपस्थिति रही।
