अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में तेरापंथ महिला मंडल, पर्वत पाटिया द्वारा ’स्वस्थ परिवार स्वस्थ समाज योजना’ के अंतर्गत चल रहे एक वर्षीय कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम के अंतर्गत कैंसर जागरूकता रैली का आयोजन आचार्य महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री पारस कुमार जी आदि ठाणा-3 के सान्निध्य में किया गया। सर्वप्रथम मुनिश्री के मंगल पाठ के द्वारा बहनों द्वारा रैली का शुभारंभ किया गया। रैली सम्राट स्कूल से प्रारंभ होकर मार्केट होते हुए अक्ष्य टाउन होते हुए तेरापंथ भवन पहुंची। रैली में पोस्टर और नारो के माध्यम से बताया की ’मुश्किल है पर नामुमकिन नहीं।’ रैली का एकमात्र उद्देश्य था कि समाज व्यसन मुक्त बने। खान-पान शुद्ध हो जिससे कैंसर जैसी, घातक बीमारी से काफी हद तक बचा जा सके। उसके पश्चात कैंसर अवेयरनेस कार्यशाला का शुभारंभ मुनिश्री द्वारा नमस्कार महामंत्र से हुआ। मुनिश्री ने कैंसर के बारे में बताते हुए उपवास, ध्यान, प्राणायाम, कायोत्सर्ग द्वारा कैसे हम इस बीमारी से लड़ सकते हैं के बारे में बताया। मंगलाचरण महिला मंडल की बहनों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वृद्धम हॉस्पिटल से पधारे डॉक्टर मेहुल संगानी व डॉक्टर धारा संगानी व उनकी टीम का स्वागत अभिनंदन महिला मंडल अध्यक्ष डॉ. रंजना जी कोठारी ने किया। मुख्य वक्ता डॉक्टर मेहुल संगानी ने बहनों को कैंसर की शुरुआती लक्षणों से लेकर सावधानी, वैक्सीनेशन, बचाव व समय-समय पर स्वयं की चिकित्सा स्वंय के द्वारा करना इन सभी विषयों पर बहुत ही अच्छी जानकारी प्रदान कराई। डॉक्टर धारा संगानी ने भी बहनों को परिवार की जिम्मेदारी के साथ स्वयं को भी थोड़ा समय देकर कैसे स्वस्थ रह सकते हैं इस पर समझाया। डॉक्टर की टीम के द्वारा बहनों को फ्री हैल्थ चेकअप के लिए फाइल्स भी बनवा कर दी गई। अध्यक्ष वक्तव्य में श्रीमती रंजना जी कोठारी द्वारा मुनिश्री व डॉक्टर का स्वागत अभिनंदन व कृतज्ञता ज्ञापित की गई। धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष श्रीमती कुसुम जी बोथरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मधु जी झाबक द्वारा बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के संयोजक श्रीमती ताराजी बैद व श्रीमती प्रियंका जी कोठारी का विशेष श्रम रहा जिससे कार्यक्रम में लगभग 40 बहनों की उपस्थिति रही। मुनिश्री के सहयोग से कार्यक्रम सफलतम रहा। दोनों डॉक्टर्स का शॉल, डायरी से सम्मान किया गया और उनकी टीम का भी डायरी पेन से सम्मान किया गया। बहनों में लक्की ड्रा भी निकाले गए।
