Jain Terapanth News Official Website

अणुव्रत प्रेरणा दिवस का आयोजन : इस्लामपुर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी द्वारा उदधोषित एवं अणुविभा द्वारा निर्देशित अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत अणुव्रत समिति, इस्लामपुर ने तृतीय दिवस अणुव्रत प्रेरणा दिवस मारवाड़ी युवा मंच एकता शाखा एवं मैला माठ हाई स्कूल में साथ ही महावीर मार्ग पुजा मंडप में मनाया गया। गरिमामयी उपस्थिती रही नगरपालिका के चौयरमैन श्रीमान कन्हैयालाल जी अग्रवाल, ’एम. एल. ए. करीम चौधरी और उपस्थित हुए एवपी एवं एसडीओ। कमेटी मेंबर राकेश जी धाडेंवा ने नगरपालिका के चौयरमैन श्रीमान कन्हैयालाल जी अग्रवाल का खद्दा पहनाकर स्वागत किया।
1 से 7 अक्टूबर तक चल रहा अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के बारे में जानकारी दी गई। मैला माठ के प्रधानाचार्य पंकज ठाकुर, विजय अग्रवाल एवं विश्वेश्वर विश्वकर्मा सर का अध्यक्षा ललिता जी धाडे़वा एवं निवर्तमान अध्यक्ष शकुन्तला जी दुगड़ ने खद्दा पहनाकर सम्मानित किया। और अणुव्रत क्या है उसकी जानकारी दी गई। अणुव्रत समिति के सभी कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। मंत्री समता जी पटावरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स