Jain Terapanth News Official Website

उड़ान-‘एक कदम स्वावलंबन की ओर’ कार्यशाला का आयोजन : कांटाबांजी

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल, कांटाबांजी द्वारा समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत उड़ान-‘एक कदम स्वावलंबन की ओर’ (प्राकृतिक सौंदर्य प्रसाधन) कार्यशाला दिनांक 6 से 12 जनवरी के मध्य आयोजित की गई। नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अध्यक्षा आशा जैन जी ने सभी का स्वागत किया। मंत्री रितु जैन जी के द्वारा कार्यशाला की संक्षिप्त जानकारी दी गई।
ब्यूटीशियन श्रीमती पुर्णिमा जैन जी ने चावल आटा, बेसन के उबटन से स्क्रब, क्लीनअप करना सिखाया। उन्होंने ककड़ी, टमाटर, आलू के रस से फेस पेक बनाना बताया। नींबू, शहद से डीटेन, घर के बने उबटन में दही आदि का प्रयोग कर पेडिक्योर, मेनीक्योर बताया। उनके द्वारा हेयर स्टाइल और साड़ी, दुपट्टा ड्रेपिंग का भी सुंदर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला के अंतिम दिन महिला मंडल द्वारा पूर्णिमा जी का सम्मान किया गया। सहभागी बने बहनों को भी सरप्राइज गिफ्ट दिया गया। श्रीमती रितु जैन ने सभी का आभार ज्ञापन किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स