अभातेयुप के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद, पूर्वांचल-कोलकाता एवं रैन ट्री ऑनर्स एसोसिएशन के सहयोग द्वारा दिनांक 19 जनवरी, 2025 को कोलकाता के रैन ट्री अपार्टमेंट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। नमस्कार महामंत्र से इस शिविर का शुभारंभ हुआ। 18 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में पूर्वांचल-कोलकाता के कोषाध्यक्ष हर्ष सिरोहिया, कार्यसमिति सदस्य पुनीत बैद, हर्ष सिंघी, किशोर मंडल संयोजक उत्कर्ष मालू की सक्रिय उपस्थिति रही। एमबीडीडी के इस सत्र में परिषद से उपाध्यक्ष नीरज बैंगानी पर्यवेक्षक हैं और प्रभारी धनपत बरडिया हैं।
