Jain Terapanth News Official Website

अभिनव सामायिक फेस्टिवल का आयोजन : बरपेटा रोड

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

दिनांक 05 जनवरी, 2025, पूरे देश में एक समय, एक साथ, एक सामायिक, एक संदेश के भाव के साथ अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में ‘अभिनव सामायिक फेस्टिवल’ (उत्सव विश्व मैत्री का) का आयोजन तेरापंथ युवक परिषद, बरपेटा रोड द्वारा स्थानीय तेरापंथ भवन में किया गया। उपासक श्री अनिल जी बैंगानी द्वारा नमस्कार महामंत्रोच्चारण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उपासकजी ने त्रिपदी वंदना के उपरांत सामायिक का प्रत्याख्यान करवाया। जप, ध्यान, स्वाध्याय के अभिनव प्रयोगों के उपरांत परमेष्ठी वंदना से सामायिक सम्पन्न हुई। इस दौरान उन्होंने चौबीसी में से अजित भगवान की स्तुति करवाई। गुरुदेव द्वारा इंगित इस वर्ष पच्चीस बोल एवं जीव-अजीव के स्वाध्याय के लिए भी प्रेरणा दी गयी। इसके पश्चात युवक परिषद के मंत्री सोहन भंसाली ने सभी का आभार ज्ञापन किया।
अच्छी उपस्थिति के मध्य लगभग 35 सामायिक के साथ हुए कार्यक्रम में तेरापंथ सभा के अध्यक्ष श्री सुबाहुकुमार डागा, मंत्री श्री मनोज बैद, तेरापंथ महिला मंडल की मंत्री श्रीमती विनु देवी श्यामसुखा, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष अशोक बोथरा सहित अन्य पदाधिकारी एवं तेरापंथ साहित्य सेवा के संयोजक गुवाहाटी से श्री दिलीप दुगड़ आदि श्रावक-श्राविकाओं की उपस्थित रही।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स