Jain Terapanth News Official Website

समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन : इचलकरंजी

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंड़ल, इचलकरंजी द्धारा आयोजित समृद्ध राष्ट्र योजना कार्यशाला के अंतर्गत ’संस्कारशाला’ का साईं इंगलिश स्कूल में 18.12.24 को आयोजित किया गया। कार्यशाला का विषय था-‘हैल्थी फूड हैबिट’, ‘सोशल मीडिया का सही उपयोग’। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र और महाप्राण ध्वनि से हुई। नमस्कार महामंत्र का उच्चारण अध्यक्षा शिल्पा बाफना व मंत्री मीना भंसाली ने सामूहिक रूप से करवाया। कन्या मंडल प्रभारी रजनी पारख ने महाप्राण ध्वनि का प्रयोग करवाया। महिला मंडल की अध्यक्ष शिल्पाजी बाफना ने सबका स्वागत किया और कार्यशाला के विषय पर जानकारी दी।
सहमंत्री नीता छाजेड़ ने बच्चों को बताया की हमारा आहार पोष्टिक होना चाहिए। उन्होने बताया की हमें फल, हरी सब्जियाँ और मिलेट्स भी हमारे आहार मे शामिल करने चाहिए। बच्चों को बताते हुए कहा कि जंक फूड हमारे शरीर के लिए बहुत हानिकारक है। इसमें चीनी, नमक, वसा, तेल और बहुत कुछ अधिक मात्रा में होता है जो हमें अस्वस्थ बनाता है। यह मोटापे और उच्च रक्तचाप जैसी कई समस्याओं का भी कारण बनता है। इसलिए हमें जंक फूड से बचने का प्रयत्न करना चाहिए अधिक सेवन नहीं करना चाहिए।
मंत्री मीना भंसाली ने सोशल मीडिया पर बच्चों को बहुत अच्छी जानकारी दी, बच्चों को बताया कि सोशल मीडिया संचार और सामग्री निर्माण का एक माध्यम है, जो उपयोगकर्ताओं को जानकारी, राय, विचार और बहुत कुछ साझा करने की अनुमति देता है, साथ ही कोई भी व्यक्ति, कहीं भी, कभी भी, सोशल मीडिया के ज़रिए आपसे जुड़ सकता है। बच्चों को यह भी बताया की डिजिटल मार्केटिंग के तेजी से बढ़ने और विस्तार के परिणाम स्वरूप, सोशल मीडिया ने इस विस्तार में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
महिला‌ मंडल द्वारा हैल्थी फूड हैबिट, सोशल मीडिया के सही उपयोग इन दोनों विषय पर ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। लगभग 35 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कृत किया गया। अध्यक्ष शिल्पाजी बाफना ने स्कूल के प्रिंसिपल, स्टाफ एवं बच्चों का आभार ज्ञापित किया। लगभग 95 बच्चों की उपस्थिति रही। प्रोत्साहित करने के लिए बच्चों को उपहार दिए गए। कार्यक्रम का संचालन मंत्री मीना भंसाली ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स