महिला मंडल, हनुमंतनगर, बेंगलुरु द्वारा तत्वज्ञान परीक्षा का प्रथम बार अपने क्षेत्र में आयोजन हुआ। जिसमें पांच बहनों ने तत्वज्ञान की परीक्षा दी। पूर्वाध्यक्ष मंजू जी दक ने प्रश्न पत्र विपरीत करने से पहले सभी को नवकार मंत्र एवं मंगल पाठ सुनाया मंजू जी दक, अध्यक्ष सरोज दुगड़, मंत्री मीनाक्षी देरासरिया, संगठन मंत्री कविता नाहटा एवं केंद्र व्यवस्थापिका सरोज नाहटा की उपस्थिति में परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र वितरित किए गए। परीक्षक के रूप में पुष्पा जी दस्सानी, उपासिका रेखा जी पोरवाल की सहभागिता रही।
