Jain Terapanth News Official Website

समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन : बाली-बेलूड़

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार समृद्ध राष्ट्रीय योजना के अंतर्गत 19.12.2024 को संस्कारशाला-‘ए वे टू हैप्पीनेस’ का आयोजन बाली-बेलूड़ क्षेत्र में स्थानीय जैन कल्चरल एंड एज्युकेशन सेंटर में किया गया। तीन विषयों को समझाया गया अनुशासन, हैल्थी फूड हैबिट एवं सोशल मीडिया का सही उपयोग संस्कारशाला के कार्यक्रम कुछ इस प्रकार रहे-जय जिनेंद्र से बच्चों के साथ अभिवादन किया गया। नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शुभ शुरुआत हुई। स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री विमल जी हीरावत ने महिला मंडल के सभी बहनों का स्वागत किया एवं बच्चों और शिक्षकों से परिचय करवाया। स्कूल के अध्यापक विनोद सर ने बच्चों को 9 बार महाप्राण ध्वनि करवाई। अध्यक्ष श्रीमती कनक डाकलिया ने अपने वक्तव्य में सभी बच्चों एवं शिक्षकों का अभिवादन किया एवं अनुशासन के विषय पर अपने विचार रखें और बच्चों से कुछ प्रश्न भी पूछे। मंत्री श्रीमती गुलाब बैद ने अपने वक्तव्य में हैल्थी फूड हैबिट के बारे में बच्चों को बताया एवं पैकेज्ड फूड नहीं खाने की प्रेरणा दी। बच्चों को साप्ताहिक कुरकुरे का त्याग करवाया गया।
प्रचार-प्रसार मंत्री श्रीमती सुनीता मालू सोशल मीडिया के सही उपयोग के बारे में बताया एवं बच्चों को साप्ताहिक टीवी ना देखते हुए भोजन करने का त्याग करवाया। प्रधान अध्यापक एवं सभी शिक्षकों का सम्मान किया गया। सभी बच्चों को स्टेशनरी एवं बिस्किट्स वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन प्रचार-प्रसार मंत्री श्रीमती सुनीता मालू ने किया। आभार ज्ञापन मंत्री गुलाब बैद ने किया। प्रधान अध्यापक श्री विमल जी हीरावत ने हमारे कार्यक्रमों की प्रशंसा की एवं अपने शिक्षकों को हमारी गतिविधियों की जानकारी दी।

 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स