Jain Terapanth News Official Website

मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन : वसई

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद, वसई द्वारा विजया ब्लड बैंक, वसई के सहयोग से मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव दिनांक 16.12.24, सोमवार को वसई तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मंगल शुरुआत नमस्कार महामंत्र के सामूहिक संगान के साथ हुई। तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष विकास जी इन्टोदिया ने सभी का हार्दिक स्वागत किया। मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के संयोजक श्री चंद्रदीप जी संचेती ने आज के युग में रक्तदान के महत्व को समझाते हुए सभी को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। भिक्षु महाप्रज्ञ ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहनलाल जी गुंदेचा, तेरापंथी सभा के अध्यक्ष भगवतीलाल जी चौहान, महिला मंडल अध्यक्षा चंदा जी गोखरू ने भी अपने विचार अभिव्यक्त किए। तेयुप मंत्री मनीष जी चौहान द्वारा आयोजन की सफलता हेतु सभी का हार्दिक आभार किया गया।
इस आयोजन में सकल जैन समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारीगणों, राजनीतिक एवं सामाजिक स्तर के विभिन्न वरिष्ठ सदस्यों का भी उचित सहयोग मिला एवं सभी ने इस आयोजन की बहुत-बहुत प्रशंसा की। मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव में 102 यूनिट संग्रहित हुए। विजय ब्लड बैंक एवं उनकी पूरी टीम का सकारात्मक सहयोग रहा। किशोर मंडल की तरफ से हर्ष मेहता एवं योगेश संचेती का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। तेरापंथ युवक परिषद एवं विजया ब्लड बैंक द्वारा सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट दिए गए। भिक्षु महाप्रज्ञ ट्रस्ट एवं महिला मंडल द्वारा सभी के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई।
आयोजन को सफलतम बनाने में भिक्षु महाप्रज्ञ ट्रस्ट, तेरापंथी सभा, महिला मंडल, तेयुप, किशोर मंडल, कन्या मंडल, ज्ञानशाला, अणुव्रत समिति के साथ ही अन्य सभा संस्थाओं के सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति एवं सहयोग रहा।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स