Jain Terapanth News Official Website

रक्तदान शिविर का आयोजन : अहमदाबाद

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अभातेयुप के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद, अहमदाबाद द्वारा दिनांक 13 फरवरी, 2025 को ‘मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव’ का आयोजन CITY CENTRE – I, Idgah Circle में किया गया। कैंप में प्रथमा ब्लड बैंक के सहयोग से 35 यूनिट रक्त का कलेक्शन किया गया। कैंप संयोजक के रूप में कार्यसमिति सदस्य सौरभ जी टांटिया और अभिषेक जी वडेरा ने अपनी सेवा दी।
कैंप को सफल बनाने में रवि जी बालड, महावीर जी संकलेचा, भरत जी गोगड़, पवन जी कांकरिया, मनोज जी जीरावाला, राजेन्द्र जी बैद, विनोदजी वडेरा, विनोद जी संकलेचा का भी सहयोग रहा। प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सेवा देने वाले सभी संयोजक, परामर्शक, प्रबंध मंडल, कार्यसमिति सदस्य, तेयुप सदस्य के प्रति खूब खूब ओम अर्हम।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स