दिनांक 10.12.2024 को गंगाशहर निवासी, बैंगलोर प्रवासी तेयुप, विजयनगर जैन संस्कार विधि सह-प्रभारी बसंत जी डागा का जन्म दिवस जैन संस्कार विधि से उनके निवास स्थान पर परिवारिक जनों की उपस्थिति मे मनाया गया।
इस कार्यक्रम में परिषद से विकास जी बांठिया एवं संजय जी भटेवरा ने संस्कारक की भूमिका का निर्वहन करते हुए निर्दिष्ट विधि-विधान एवं मंगल मंत्रोच्चार से कार्यक्रम को सम्पन्न करवाया। कार्यक्रम का आगाज सामूहिक नमस्कार महामंत्र से किया गया। इस अवसर पर संस्कारक विकास जी बांठिया ने त्याग एवं संकल्प करवाए। परिषद मंत्री संजय जी भटेवरा ने बसंत जी एवं डागा परिवार के प्रति शुभकामनाएँ प्रेषित की। पारिवारिक जनों के द्वारा अभातेयुप के इस उपक्रम की सराहना की गई एवं सभी संस्कारकों का आभार जताया। पारिवारिक जनों ने अन्य मांगलिक कार्य भी जैन संस्कार विधि से करने की भावना व्यक्त की। परिषद द्वारा परिवार को मंगल भावना यंत्र भेंट किया गया। इस अवसर पर तेयुप पूर्व अध्यक्ष श्रेयांस जी गोलछा, कार्यकारिणी सदस्य देवांग जी बैद एवं गौरव जी चोपड़ा की उपस्थिति रही। आभार ज्ञापन संजय जी भटेवरा ने किया। कार्यक्रम का समापन मंगल पाठ से किया गया।
और भी
नौ चारित्रात्माओं का आध्यात्मिक मिलन : उदयपुर
January 3, 2025
संस्कारशाला का आयोजन : गुलाबबाग
January 3, 2025
बोटल क्रशर मशीन का उद्घाटन : सी-स्कीम, जयपुर
January 3, 2025