टाटगढ़ निवासी, रायपुरम चेन्नई प्रवासी, श्री महावीरचंद दीपक सुरेंद्र गेलडा के किल्पाक स्थित नव भूखंड में शिलान्यास (भूमि पूजन) कार्यक्रम जैन संस्कार विधि से संस्कारक श्री पदमचंद आंचलिया व श्री मांगीलाल पीतलिया द्वारा मंगल मंत्रोच्चार व सम्पूर्ण विधि-विधान से सुसंपन्न करवाया गया। कार्यक्रम में पारिवारिक रिश्तेदारों व आस-पड़ोस के अनेक गणमान्यजनों की उपस्थिति रही। श्री महावीर गेलडा ने तेयुप, चेन्नई, संस्कारकगण, रिश्तेदारों एवं पधारे हुए गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत व आभार व्यक्त किया।
इस अवसर को यादगार बनाने के लिए संस्कारकों ने सभी को छोटे-मोटे त्याग की प्रेरणा दी एवं धारणा परवाने हेतु त्याग-प्रत्याखान करवाया। संस्कारकों द्वारा मंगलपाठ से कार्यक्रम संपन्न हुआ।
और भी
रक्तदान शिविर का आयोजन : इचलकरंजी
January 1, 2025
जैन संस्कार विधि से पाणिग्रहण संस्कार : पूर्वांचल-कोलकाता
January 1, 2025
कैंसर जागरूकता अभियान : बल्लारी
January 1, 2025