Jain Terapanth News Official Website

मंगल भावना समारोह का आयोजन : अहमदाबाद

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

साध्वी श्री मधुस्मिताजी के मंगल सान्निध्य में तेरापंथ भवन, पश्चिम में मंगल भावना समारोह आयोजित किया गया। साध्वी श्री मधुस्मिताजी के नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। महिला मंडल की बहनों ने महावीर अष्टकम से मंगलाचरण किया।
पश्चिम सभा के पूर्वध्यक्ष लूणकरण जी सांढ, आचार्य महाश्रमण प्रवास व्यवस्था समिति से छतर सिंग जी बोथरा, पश्चिम सभा अध्यक्ष सुरेश जी दक, वरिष्ठ सुश्रावक श्रीमान बाबूलाल जी सेखानी, श्रीमान गौतमजी सुराणा, पूर्वध्यक्ष श्रीमान पारस जी कोठारी, अणुव्रत समिति से श्री बाबूलालजी चोपड़ा, महासभा से सभा प्रभारी श्रीमान चिरंजी लालजी चोपड़ा, तेरापंथ युवक परिषद से पूर्व अध्यक्ष संदीप जी मांडोत, टीपीएफ से श्रीमती मिनी जी कोठारी, उत्तर सभा से लक्ष्मीपत जी बोथरा, सुश्रावक श्रीमान भरत भाई मोदी, पश्चिम सभा के पदाधिकारी श्री राहुल जी मेहनोत,श्री जयंती लालजी भटेवरा, महिला मंडल संरक्षिका सुश्राविका श्रीमती सावित्रीजी लूनिया, सुश्राविका उपासिका श्रीमती चांदबाई छाजेड़ ने अपनी मंगल भावना प्रेषित की। बीच में महिला मंडल एवम् वाव महिला मंडल ने अलग अलग सुमधुर भावभरी गीतिका प्रस्तुत की।
साध्वी श्री सहजयशा जी ने श्रावक-श्राविकाओं की जागरूकता का उल्लेख किया एवं आगे के चतुर्मास में ध्यान रखने वाली बातों से अवगत किया।
साध्वी श्री मधुस्मिताजी ने चतुर्मास की सफलता का पूरा श्रेय परम् श्रद्धेय गुरुदेव को दिया। सहवर्तिनी साध्वियों के पूर्ण सहयोग एवं निष्ठापूर्वक सेवा का उल्लेख किया। पूरे पश्चिम क्षेत्र के वरिष्ठ श्रावक-श्राविकाओं, सभा के पदाधिकारी, महिला समाज, सभी सेवाभावी कार्यकर्ता जिन-जिन ने जिस किसी रूप में चतुर्मास में सेवा दी उन सबका उल्लेख किया एवं सबको सहयोग से चातुर्मास सफल रहा।
कार्यक्रम में उपस्थिति अच्छी रही। पश्चिम सभा के मंत्री संजय जी पारख ने आभार ज्ञापन के साथ मंगल भावना भी प्रेषित की। कार्यक्रम का संचालन सुश्रावक श्री राजेंद्र जी बोथरा ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स