चातुर्मास की परिसंपनता पर पर तेरापंथ समाज के श्रावकों द्वारा आज साध्वी श्री विशदप्रज्ञा जी ठाणा-4 के प्रति मंगल भावना समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मंगलाचरण महिला मंडल एवं कन्या मंडल की बहनों द्वारा किया गया। मंगल भावना में निवर्तमान अध्यक्ष श्री देवेंद्र कुमार जी मेहता, तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्री यशवंत जी चोरडिया, श्री ज्ञानेश्वर जी मेहता, सभा मंत्री श्री मनोहर लाल जी पीतलिया, महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती संगीता जी पामेचा, कन्या मंडल सहसंयोजिका सुश्री अक्षी डूंगरवाल, प्रेक्षावाहिनी संयोजिका एवं अणुव्रत समिति अध्यक्षा श्रीमती रेणु जी छाजेड, ज्ञानशाला प्रभारी श्रीमती आशा जी डूंगरवाल, सभी ने गीतिका एवं वक्तव्य के द्वारा अपने-अपने विचार प्रकट किए एवं सतीवरों के प्रति मंगलकामना करते हुए चातुर्मास काल में किसी भी प्रकार की अविनय आशातना होने पर खमतखामणा किया। बेंगलुरु से समागत श्रीमान कन्हैयालाल जी चिप्पड़, श्री कौशल जी मेहता, श्री मूलचंद जी बोलिया, श्री मुकेश जी सुराणा ने भी अपने अपने विचार प्रकट किए एवं सतीवरों के प्रति मंगलकामना प्रेषित की। साध्वी श्री प्रशमयशा जी, साध्वी श्री मननयशा जी साध्वी श्री मंदारप्रभा जी ने सामूहिक रूप से गीतिका एवं प्रवचन के माध्यम से चातुर्मास काल में सभी श्रावकों की सेवा भावना की प्रशंसा की और खमतखामणा किया। साध्वी श्री विशदप्रज्ञा जी ने अपने मंगल पाथेय में कहा कि आपने चार माह में जो भी पाया उसका सिंचन करे और तप, त्याग आध्यात्म और धर्म के क्षेत्र में आगे बढ़कर विकास करें। कार्यक्रम का संचालन सभा मंत्री मनोहरलाल जी पीतलिया ने किया। कार्यक्रम में श्रावक-श्राविकाओं की अच्छी उपस्थिति रही।
लेटेस्ट न्यूज़
जैन संस्कार विधि से जन्म दिवस समारोह : साउथ हावड़ा
|
समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन : बाली-बेलूड़
|
महिला मंडल द्वारा तत्वज्ञान परीक्षा का आयोजन : हनुमंतनगर
|
परिवार प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन : चेम्बूर
|
कैंसर जागरूकता अभियान : बालोतरा
|
स्वेटर व अल्पाहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन : आमेट
|