Jain Terapanth News Official Website

मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम एवं शपथ ग्रहण समारोह : हांसी

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

शासनश्री साध्वी श्री भाग्यवती जी ठाना-4 के सान्निध्य में मीट एंड ग्रीट का कार्यक्रम तेरापंथ भवन में रखा गया। नमस्कार महामंत्र के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस अवसर पर श्री लाजपतराय जैन, हांसी ने जैन सम्प्रदाय के इतिहास और टीपीएफ टीम के सामाजिक योगदान से लोगों को अवगत कराया गया। टीपीएफ के अनेक आयामों पर भी प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम के दौरान हिसार सभा ने जोनल अध्यक्ष श्री राजेश कुमार जैन और उनकी टीम का सम्मान किया। महिला मंडल द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। राजेश कुमार जैन ने समाज के लिए गुरुदेव के चातुर्मास में अर्जी लगाने और टीपीएफ सदस्यता एवं सभी सभा संस्थाओं के साथ जुड़ाव के लिए आह्वान किया। उन्होंने संगठन के उद्देश्यों पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का स्तर तब और ऊंचा हो गया जब कार्यक्रम में टीपीएफ, हांसी के नव निर्वाचित अध्यक्षा श्रीमती अन्जू जैन के नाम की घोषणा हुई। ओम अर्हम की ध्वनि से भवन गुंजायमान हो गया। नॉर्थ जोन अध्यक्ष श्री राजेश कुमार जैन के आह्वान पर शपथ ग्रहण हेतु उपस्थित मेंबर्स से कुछ सदस्य ने कार्यकारिणी टीम के रूप में शपथ ग्रहण करने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान की। अध्यक्षा श्रीमती अन्जू जैन, मंत्री श्री विरेंद्र जैन एवं नव गठित कार्यकारिणी टीम ने श्री राजेश जैन से शपथ ग्रहण की।
वरिष्ठ टीपीएफ सदस्य श्री लाजपतराय जी ने नवगठित टीम को प्रेरणा दी और संपूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। नवगठित टीम ने शासन श्री साध्वी श्री भाग्यवती जी ठाना ४ से उद्बोधन प्राप्त किया। कार्यक्रम का समापन मंगल पाठ के साथ हुआ।
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम नॉर्थ जोन से उपस्थित थे श्री राजेश कुमार जैन – अध्यक्ष, श्री कुलदीप जैन – सलाहकार, श्री संजय कुमार जैन – प्रोजेक्ट चेयरमैन – शिक्षा, श्री राहुल बोथरा – सचिव, श्री अनिल रांका – संयुक्त सचिव, श्री रतन लोढ़ा – संयुक्त सचिव, श्रीमती गरिमा बोथरा – राष्ट्रीय फेमिना सह-संयोजक, श्री मनीष जैन पटावरी – संयोजक – बौद्धिक सेवाएं, डॉ. अंशुल जैन – सह-संयोजक स्वास्थ्य, श्री अभिनंदन बैद – सह-संयोजक वित्तीय सहायता, श्रीमती कुसुम खटेर – सह-संयोजक सदस्यता, श्री अशोक जैन, अध्यक्ष – भिवानी शाखा, श्री अभिनंदन बैद, दिल्ली शाखा एग्जीक्यूटिव मेंबर, श्री मोहित जैन – सचिव – गुड़गांव शाखा, श्री संजय जैन एडवाइजर टीपीएफ हिसार शाखा, श्री गौरव जैन संगठन मंत्री हिसार शाखा, हांसी की मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल आभार से टीम उपस्थित थी और उन्होंने टीपीएफ से जुड़कर मेडिकल कैंप लगवाने मैं अपनी सहभागिता दर्ज करवाने का आश्वासन दिया। हांसी तेरापंथ सभा, अणुव्रत समिति, महिला मंडल, युवक परिषद, एवं अन्य सभा संस्थाओं से गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
टीपीएफ हांसी के पूर्व अध्यक्ष श्री योगिंदर जैन ने तुलसी कल्याण केंद्र औषधालय का भी निरीक्षण करवाया और वहां की सेवाओं से भी अवगत कराया। पूरे कार्यक्रम का सफल आयोजन श्री लजपतराय जैन और श्री योगिंदर जैन ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स