तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम की संगठन यात्रा 10 नवंबर को रोहतक तेरापंथ भवन में पहुंची। इस अवसर पर साध्वी सुमनश्री जी के सान्निध्य में वर्ष 2024 की नई टीम का गठन किया गया।
नॉर्थ जोन अध्यक्ष श्री राजेश कुमार जैन ने टीपीएफ की विस्तार से जानकारी दी एवं टीपीएफ टीम के सामाजिक योगदान पर प्रकाश डाला। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, रोहतक के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल जैन, मंत्री वंशिका जैन और कोषाध्यक्ष चिराग जैन ने श्री राजेश कुमार जैन से शपथ ग्रहण की। श्री राजेश जैन ने नवगठित टीम को प्रेरणा दी और संपूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के दौरान जोनल अध्यक्ष श्री राजेश कुमार जैन और उनकी टीम का सम्मान किया गया। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम नॉर्थ जोन से उपस्थित थे श्री राजेश कुमार जैन – अध्यक्ष, श्री राहुल बोथरा – सचिव, श्री अनिल रांका – संयुक्त सचिव, डॉ. अंशुल जैन – सह-संयोजक स्वास्थ्य, श्री अभिनंदन बैद, दिल्ली शाखा एग्जीक्यूटिव मेंबर, श्री मोहित जैन – सचिव – गुड़गांव शाखा और रोहतक तेरापंथ सभा, अणुव्रत समिति, महिला मंडल, युवक परिषद, एवं अन्य सभा संस्थाओं से गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का कुशल संचालन इमीडिएट पास्ट प्रेसिडेंट श्री लोकेश जैन ने किया। कार्यक्रम का समापन साध्वी सुमनश्री जी के मंगलपाठ के साथ हुआ। साध्वीश्री ने युवाओं में जागृति फैलाने वाली गीतिका के साथ वातावरण में ऊर्जा फैला दी।
लेटेस्ट न्यूज़
जैन संस्कार विधि से जन्म दिवस समारोह : साउथ हावड़ा
|
समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन : बाली-बेलूड़
|
महिला मंडल द्वारा तत्वज्ञान परीक्षा का आयोजन : हनुमंतनगर
|
परिवार प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन : चेम्बूर
|
कैंसर जागरूकता अभियान : बालोतरा
|
स्वेटर व अल्पाहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन : आमेट
|