Jain Terapanth News Official Website

शपथ ग्रहण, कनेक्ट एंड कोलैबोरेट एवं संगठन यात्रा समारोह : रोहतक

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम की संगठन यात्रा 10 नवंबर को रोहतक तेरापंथ भवन में पहुंची। इस अवसर पर साध्वी सुमनश्री जी के सान्निध्य में वर्ष 2024 की नई टीम का गठन किया गया।
नॉर्थ जोन अध्यक्ष श्री राजेश कुमार जैन ने टीपीएफ की विस्तार से जानकारी दी एवं टीपीएफ टीम के सामाजिक योगदान पर प्रकाश डाला। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, रोहतक के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल जैन, मंत्री वंशिका जैन और कोषाध्यक्ष चिराग जैन ने श्री राजेश कुमार जैन से शपथ ग्रहण की। श्री राजेश जैन ने नवगठित टीम को प्रेरणा दी और संपूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के दौरान जोनल अध्यक्ष श्री राजेश कुमार जैन और उनकी टीम का सम्मान किया गया। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम नॉर्थ जोन से उपस्थित थे श्री राजेश कुमार जैन – अध्यक्ष, श्री राहुल बोथरा – सचिव, श्री अनिल रांका – संयुक्त सचिव, डॉ. अंशुल जैन – सह-संयोजक स्वास्थ्य, श्री अभिनंदन बैद, दिल्ली शाखा एग्जीक्यूटिव मेंबर, श्री मोहित जैन – सचिव – गुड़गांव शाखा और रोहतक तेरापंथ सभा, अणुव्रत समिति, महिला मंडल, युवक परिषद, एवं अन्य सभा संस्थाओं से गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का कुशल संचालन इमीडिएट पास्ट प्रेसिडेंट श्री लोकेश जैन ने किया। कार्यक्रम का समापन साध्वी सुमनश्री जी के मंगलपाठ के साथ हुआ। साध्वीश्री ने युवाओं में जागृति फैलाने वाली गीतिका के साथ वातावरण में ऊर्जा फैला दी।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स