Jain Terapanth News Official Website

नेत्रदान जागरूकता अभियान : सरदारपुरा

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा ने इस नेत्रदान की जानकारी देते हुए बताया कि अभातेयुप द्वारा नेत्रदान के क्षेत्र में पूरे भारत और नेपाल में अपनी 363 शाखा परिषदों के माध्यम से अब तक 1865 से भी ज्यादा लोगों का मृत्युपरांत नेत्रदान करवाया जा चुका है। विदित हो एक व्यक्ति के नेत्रदान से दो अंधकारमय जीवन रोशन होते हैं। अभातेयुप के महामंत्री अमित नाहटा ने इस अभियान में स्थानीय शाखा परिषद् की जागरूकता व परिवारजन की उत्कृष्ट भावना के प्रति साधुवाद प्रकट किया और लोगों को अभातेयुप के इस अभियान में सहयोग का आह्वान किया।
अभातेयुप के 60 साल पूरे होने पर नेत्रदान के क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया। अभातेयुप षष्ठी पूर्ति के राष्ट्रीय संयोजक पवन मांडोत ने बताया कि पूरे देश और नेपाल की 363 शाखा परिषद् के माध्यम से लगातार 21 दिनों तक नेत्रदान पर ‘विजन फॉर विजन लेस’ नामक अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत देश और नेपाल के कई हिस्सों में नेत्रदान जागरूकता हेतु सेमिनार रैली, संकल्प पत्र मोटिवेशनल वीडियो, आदि माध्यमों से कार्यक्रम चलाए गए। लगभग 18000 से अधिक लोगो ने मरणोरांत नेत्रदान की भावना जताते हुए संकल्प पत्र भरे। इस महनीय कार्य में नेत्रदान के राष्ट्रीय प्रभारी सुनील दुगड़, सहप्रभारी कैलाश जैन, कमलेश भंसाली, कोमल दुगड़ और उनकी टीम पूरे देश और नेपाल की शाखाओं से संपर्क कार्य इस कार्य को गति प्रदान कर रही है।
तेयुप सरदारपुरा के अध्यक्ष मिलन बांठिया ने नेत्रदान से जुड़ी कई भ्रांतियां बताई नेत्रदान किसी भी उम्र के व्यक्ति का हो सकता है। मृत्युपरांत छह घंटे के भीतर आई बैंक की मदद से यह कार्य संपादित करवाना होता है।
अभातेयुप षष्ठी पूर्ति के अंतर्गत हमारे क्षेत्र में जागरूकता रैली/सेमिनार/संकल्प पत्र 1423 आदि का आयोजन किया गया। परिषद् मंत्री देवी चंद तातेड़ ने बताया कि अब तक सरदारपुरा परिषद् के सहयोग से 256 नेत्रदान करवाए जा चुके है। परिषद् नेत्रदान संयोजक प्रवीण छाजेड़ ने बताया कि हमारी संस्था ऐसे मानव सेवा के कार्यों में सदैव तत्पर रहती है। नेत्रदान करवाने के लिए कैलाश जैन 9799416761 प्रवीण छाजेड़ 9983053819 से संपर्क किया जा सकता है।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स