Jain Terapanth News Official Website

जैन संस्कार विधि से जन्मोत्सव समारोह : नालासोपारा

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेयुप नालासोपारा अभातेयुप निर्देशित त्रिआयामी लक्ष्यों की और सतत गतिमान है। प्रशांत अशोक जी सोलंकी का जन्मोत्सव जैन संस्कार विधि से राजयोग बिल्डिंग प्रिंसपार्क नगिंनदास पाड़ा नालासोपारा पूर्व उनके निवास स्थान पर मनाया गया।
इस कार्यक्रम में संस्कारक श्री पारस जी बाफना अरविंद जी धाकड़ ने संस्कारक की भूमिका का निर्वहन करते हुए निर्दिष्ट विधि विधान एवं मंगल मंत्रोच्चार से कार्यक्रम को सम्पन्न करवाया गया।
इस अवसर पर संस्कारक द्वारा प्रशांत को स्वेच्छा से त्याग और संकल्प करवाए। सभा सह मंत्री महेंद्र जी सोलंकी ने पधारे सभी अथितियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया एवं जैन संस्कार विधि की प्रशंसा की और संस्कारक के प्रति शुभकामनायें प्रेषित की संस्कारक द्वारा मंगल भावना यंत्र प्रदान किया गया।
सभा सरंक्षक मिश्रीमल जी चोरड़िया कोषाध्यक्ष प्रकाश जी कोठारी तेयुप निर्वतमान अध्यक्ष मुकेश मेहता अध्यक्ष मनोज सोलंकी, उपाध्यक्ष अमित मेहता संयोजक कमलेश खाब्या अणुव्रत संयोजक जीतेश हिरण सह मंत्री दीपक सोलंकी महिला मंडल अध्यक्षा मानसी जी मेहता ने शुभकामनाएं प्रेषित कर अपने विचार रखे उपाध्यक्ष उमेश कोठारी, सहमंत्री पंकज खाब्या, अर्पित ढालावत मोहन कुमठ ललित सोलंकी, चंद्रेश बोहरा ,मोहनलालजी बड़ाला, भीमराज जी बड़ाला,गोरवजी मेहता,राकेश जी सोलंकी, धन्नीदेवी चोरडिया, किंजल मेहता, मंजु जी बड़ाला, पूर्व महिला मण्डल संयोजिका पुष्पाजी सोलंकी, वनीताजी सोलंकी, प्रिशा सोलंकी, हर्षिता सोलंकी, महिला मण्डल कोषाध्यक्ष मीनाजी सोलंकी, यश सोलंकी, सीमाजी सोलंकी, कन्यामण्डल सहसंयोजिका खुशी सोलंकी, विद्या सोलंकी, विमलाजी सोलंकी, किशोरमण्डल सहसंयोजक विनय सोलंकी, कृशा सोलंकी, जिया सोलंकी, गीताजी सोलंकी, इसीका सोलंकी, हितेश सोलंकी, सपनाजी सोलंकी, तनिष सोलंकी, शेर्यांश सोलंकी, जानवी खाब्या एवम परिवारजन की सराहनिय उपस्थिति रही कार्यक्रम का समापन मंगल पाठ से किया गया। पधारे हुवे सभी मेहमानों का आभार ज्ञापन अशोक देवीलाल जी सोलंकी ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स