Jain Terapanth News Official Website

नशामुक्ति दिवस का आयोजन : इचलकरंजी

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी के तत्वावधान मे शासनश्री साध्वी कंचनप्रभाजी के सान्निध्य मे अणुव्रत उधबोधन सप्ताह के पंचम दिन नशामुक्ति दिवस के रूप मे अणुव्रत समिति, इचलकरंजी द्वारा तेरापंथ भवन एवं तात्यासाहेब महाविद्यालय मे आयोजित किया गया।
शासनश्री साध्वी कंचनप्रभाजी ने अपने मंगल पाथेय में कहा हर व्यक्ति के सफलता में अगर सबसे बड़ी बाधक है तो वो है नशा। हमें अपने जीवन मे आगे बढ़ना है तो हमें सबसे पहले हर नशे से दूर रहना है। हमे अपना जीवन हमेशा नशा मुक्त जीना चाहिए। शासनश्री साध्वी मंजूरेखाजी ने अपने मंगल उधबोधन मे कहा कि अणुव्रत का सबसे बड़ा यही संदेश है की व्यसन मुक्त हो सारा देश। अणुव्रत हमें यही सिखाता है हर नशे से दूर रहकर ही हम अपने जीवन का कल्याण कर सकते है।
कार्यक्रम के दूसरे चरण मे तात्यासाहेब महाविद्यालय मे नशमुक्ति दिवस मनाया गया। अणुव्रत समिति के अध्यक्ष पंकजजी जैन ने अपने व्यक्तव मे नशा के दुष्परिणाम बताते हुए कहा हमे हमेशा नशा मुक्त जीवन जीना है एवं नशे से हमे हमेशा सतर्क एवं जागरूक रहना है। नशामुक्ति पर अणुव्रत समिति के तरफ से स्पीकर के रूप मे आये श्री दीपकजी सोमानी ने सारे बच्चों को यह समझाया अगर आप नशा करते हो तो आप अपना शारीरिक नुकसान तो करते हो साथ में आपके परिवार का भी बहुत नुकसान होता है आपका भविष्य अंधकार की और बढ़ता है। समाज के हर व्यक्ति को नशामुक्त जीवन जीना चाहिए यह मार्गदर्शन सभी को दिया।
प्राध्यापिका एवं शिक्षक गण अणुव्रत समिति के इस कार्य की खूब सरहाना की। इस कार्यक्रम मे पूर्व अध्यक्ष विकासजी सुराणा मंत्री मधुसुदनजी मालपानी उपाध्यक्ष सुनीतादेवी गिड़िया सदस्य मनोजजी भंसाली आदि सदस्य उपस्थित थे।

 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स