टमकोर निवासी, हैदराबाद प्रवासी श्री ललितजी-श्रीमती ममता भंसाली के सिकंदराबाद स्थित नवीन प्रतिष्ठान ‘श्री अरिहंत फूड कोर्ट’ का शुभारम्भ जैन संस्कार विधि द्वारा सम्पादित हुआ।
नमस्कार महामंत्र के सामूहिक स्मरण के साथ संस्कारक श्री ललित जी लुणीया ने सम्पूर्ण मंगल मंत्रोच्चार के साथ शुभारंभ संस्कार विधि परिसम्पन्न करवाई। जैन संस्कार विधि के बारे में जानकारी देने के साथ भंसाली परिवार को मंगल भावना पत्रक प्रदान किया।
इस अवसर पर तेयुप निवर्तमान अध्यक्ष श्री निर्मल जी दुगड ने परिषद की तरफ़ भंसाली परिवार को शुभकामना दी, युवक परिषद व किशोर मंडल के साथीयो की भी उपस्थिति रही। भंसाली परिवार की ओर से शुभकामनाओं के साथ संस्कारकों एवं तेयुप हैदराबाद का आभार व्यक्त किया।
