Jain Terapanth News Official Website

जीवन विज्ञान दिवस का आयोजन : गोरेगांव (मुंबई)

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी जीवन विज्ञान के तत्वावधान में आयोजित, जीवन विज्ञान दिवस का आयोजन सोमवार 7 अक्टूबर, 2024 को अणुव्रत समिति मुंबई के तत्वावधान में गोरेगांव क्षेत्र द्वारा प्रज्ञा बोधिनी हाई स्कूल गोरेगांव में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्य वक्ता श्री किरण जी परमार एवं बबिता जी बैद (जीवन विज्ञान) प्रशिक्षक ने कक्षा 8 सें 10 वीं तक के लगभग 180 विद्यार्थियों को एक दम सरल, सहज तरीके से प्रयोग करवाए। किरण जी एवम बबिता जी ने आंख, कान, गर्दन, ध्यान, मंत्रों, ध्वनि तरंगों आदि के प्रयोग करवाकर हम कैसे तनाव मुक्त जीवन जी सके कैसे हम परीक्षा के तनाव को दूर करके खुद को तरोताजा बना सकते है, याद शक्ति को कैसे इन प्रयोगों द्वारा बढ़ा सकते है इसकी विस्तार सें जानकारी दी।
कार्यक्रम कि शुरुआत अणुव्रत गीत के संगान से हुई। अणुव्रत समिति गोरेगांव की संयोजिका श्रीमती डिंपल जी हिरण नें सभी का स्वागत अभिनन्दन करते हुए सभी का परिचय दिया।
अणुव्रत समिति मुंबई के मंत्री श्री राजेश जी चौधरी नें बच्चो से सदैव परिवार हित, समाज हित व देश हित के लिए कार्य करने की बात कही एवम प्रिंसिपल,सर एवं टीचर एवं पुरे स्टॉफ व सभी विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया। डिंपल जी ने स्कूल अथोरिटीस, एवं प्रिंसिपल सुनील सर को शार्ट नोटिस पर सुंदर आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया एवम भविष्य मैं पुनः ऐसे आयोजन करवाने की बात कही।
आज अणुव्रत समिति मुंबई के अध्यक्ष रोशन जी मेहता के जन्मदिवस के उपलक्ष मैं सभी बच्चों द्वारा शुभकामनाएं दी गई। अणुव्रत परिवार एवं समाज से अभातेयुप जेटीएन से विकास धाकड़, अहिंसा क्रांति रिपोर्टर शांतिलाल जी बाफना, सुनील जी हिरण, तेयुप अध्यक्ष श्री सुमित जी चोरडिया, किशोर मंडल संयोजक अवि धाकड़, महिला मंडल सें आशा धाकड़ ,कन्या मंडल सें विधि धाकड़ आदि की विशेष रूप सें उपस्थिति रही.।
अणुव्रत परिवार की और से पुरे स्कूल स्टॉफ का दुपट्टा पहनाकर कार्यक्रम का समापम किया गया और साथ ही कहा कि हमारी कोशिश रहेगी की जीवन विज्ञान को पब्लिक स्कूल के सिलेबस में सम्मिलित कर पाए। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील जी हिरण परिवार का विशेष सहयोग एवं पूरे समाज का सराहनीय सहयोग एवं सहभागिता रही।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स