Jain Terapanth News Official Website

आध्यात्मिक मिलन समारोह का आयोजन : तमिलनाडु-तिरुवन्नामलै

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तमिलनाडु के तिरुवन्नामलै शहर के प्रख्यात ‘रमन महर्षी आश्रम’ में मुनिश्री हिमांशु कुमार जी ठाणा-2 और मुनि दीप कुमार जी ठाणा-2 का भव्य आध्यात्मिक मिलन हुआ। आश्रम में जहां श्रावक समाज इस नयनाभिराम दृश्य का साक्षी बन रहा था तो वहां देश-विदेशी जनता भी इस लुभावने दृश्य को देखने को लालायित दिखाई दे रही थी। वहां से प्रस्थान कर चारों मुनिवृंद शहर के ‘महावीर भवन’ पधारे जहां पर आध्यात्मिक मिलन समारोह का आयोजन श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तिरुवन्नामलै आदि संस्थाओं द्वारा किया गया। इस अवसर पर 11 क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।
मुनि श्री हिमांशु कुमार जी ने कहा कि यह संतों का मिलन सबको मिलनसारिता की प्रेरणा देता है। मुनिश्री दीप कुमार जी अच्छे वक्ता भी है और अच्छे लेखक भी है जिनमें ये दोनों शक्ति होती हैं वह शक्तिशाली होता है। इन्होंने मुनिश्री राकेश कुमार जी स्वामी की सेवा कर बहुत सीखा है। हेमंत मुनि बहुत पुरुषार्थी हैं। काव्य मुनि मीठा बोलते हैं। श्रावक समाज कितनी सेवा करता है। हम सब संघ प्रभावना करते रहे।
मुनिश्री दीप कुमार जी ने कहा कि हम बहुत सौभाग्यशाली हैं, जो हमें तेरापंथ धर्मसंघ जैसा अनुशासित संघ प्राप्त हुआ जहां एक गुरु की आज्ञा में सब रहते हैं। मुनिश्री हिमांशु कुमार जी स्वामी के दर्शन पर आज बहुत प्रसन्नता हो रही है। मुनिश्री पुरुषार्थी, ज्ञानी हैं। जहां पधारते हैं संघ प्रभावना करते हैं। हेमंत मुनि भी स्पष्ट वक्ता और कलाकार संत है। मुनिश्री काव्य कुमार जी ने अच्छा विकास किया है। इस मिलन से प्रमोद भाव विकसित होता है। हमारा श्रावक समाज भी बहुत समर्पित है। मुनिश्री ने स्वरचित गीत का भी संगान किया। मुनिश्री हेमंत कुमार जी, मुनिश्री काव्य कुमार जी ने भी उल्लास भरे उद्गार व्यक्त किये। कार्यक्रम में स्वागत गीत का संगान तेरापंथ महिला मंडल ने किया। तेरापंथी सभा, तिरुवन्नामलै के अध्यक्ष अरविंद जी सेठिया ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन मुनिश्री हेमंत कुमार जी ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स