Jain Terapanth News Official Website

रक्तदान शिविर का आयोजन : पर्वत पाटिया

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अभातेयुप का मूल आधार स्तम्भ है-सेवा, संस्कार, संगठन जिसके अंतर्गत दिनांक 15 दिसंबर, 2024 रविवार को प्रातः 10.15 बजे मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के तहत शुभम एलीगेंट में रक्तदान शिविर का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के सामूहिक संगान के साथ किया गया।
तेयुप पर्वत, पाटिया के अध्यक्ष रवि जी मालू, उपाध्यक्ष शैलेश जी चंडालिया, मंत्री सतीश जी, सहमंत्री अमित जी बुच्चा, कोषाध्यक्ष देवेंद्र जी, संगठन मंत्री भरत जी कावड़िया, निर्वतमान अध्यक्ष दिलीप जी चावत, भूतपूर्व अध्यक्ष प्रदिप जी पुगलिया कार्यकारिणी सदस्य दीपक जी बैद, परामर्शक अजय जी बोथरा के साथ तेरापंथ सभा के मंत्री प्रदीप जी गंग, कोषाध्यक्ष महेन्द्र जी बोथरा संगठन मंत्री पवन बुच्चा की विशेष उपस्थिति रही। यूनिटी ब्लड बैंक की सहायता से 42 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। शिविर में शुभम एलीगेंट परिवार का विशेष सहयोग रहा।

 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स