Jain Terapanth News Official Website

प्रेक्षाध्यान कार्यशाला : आर.आर. नगर, बैंगलोर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल, आर.आर. नगर द्वारा अमर कुंज में साध्वी श्री उदित यशा जी ठाणा-4 के पावन सान्निध्य में प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ साध्वीश्री उदित यशा जी ने नमस्कार महामंत्र द्वारा किया। अध्यक्ष सुमन पटावरी ने सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। मंडल की बहनों द्वारा प्रेक्षाध्यान एवं स्वागत गीतिका प्रस्तुत की गई। साध्वीश्री उदित यशा जी ने कहा कि हमें ध्यान के द्वारा आत्मिक रूप से गहरा बनना है, ध्यान करने के लिए चार प्रकार की सामग्री का उपयोग किया जाता है-आसक्ति का त्याग, कषयों का निग्रह, संकल्प ग्रहण, मन और इंद्रियों पर विजय। साध्वीश्री संगीत प्रभा जी ने प्रेक्षाध्यान के बारे में बताया कि इस वर्ष को प्रेक्षाध्यान कल्याण वर्ष घोषित किया गया है। प्रेक्षाध्यान से तनाव मुक्त जीवन एवं सहनशक्ति का विकास होता है छोटे से लेकर बड़े तक सभी को प्रेक्षाध्यान अपने जीवन में उतारना चाहिए भव्य यशा जी ने त्राटक का प्रयोग कराया कि कैसे खुली आँखों से ध्यान कर सकते हैं शिक्षाप्रभा जी ने कायोत्सर्ग कराया। पूर्व अध्यक्ष श्रीमती कंचन छाजेड, श्रीमती सरोज आर. बैद श्रीमती लता बाफना एवं उपाध्यक्ष श्रीमती मधु कटारिया, संरक्षिका बहन श्रीमती गुलाब छाजेड़ उपस्थित थे। कार्यशाला का कुशल संचालन एवं आभार मंत्री पदमा महेर ने किया। कार्यक्रम में लगभग 80 बहनें उपस्थित थी।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स