Jain Terapanth News Official Website

सांप्रदायिक सौहार्द दिवस का आयोजन : अहमदाबाद

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

मुनि श्री सुव्रतकुमारजी एवं डॉ. मुनिश्री मदनकुमारजी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन शाहीबाग में बदले युग की धारा गीत से शुभारंभ किया गया। मंगलाचरण अणुव्रत समिति सदस्य छितरमाल मेहता, लक्ष्मीपत बोथरा, ओमप्रकाश बाँठिया, दिनेश बागरेचा द्वारा किया गया। अणुव्रत समिति अध्यक्ष प्रकाश धींग ने सांप्रदायिक सौहार्द पर अपने विचार व्यक्त किए।
मुनिश्री सुव्रतकुमारजी ने अपने उद्बोधन में कहा कि संप्रदाय होना अच्छी बात है पर सांप्रदायिकता बड़ी खतरनाक है सबके प्रति हमे मैत्री, सौहार्द व समन्वय बढ़ाना चाहिए। मुनिश्री डॉ. मदनकुमारजी ने कहा कि समाज को स्वस्थ बनाना अणुव्रत आंदोलन का ध्येय है। अणुव्रत संप्रदाय मुक्त धर्म है। देश के मूर्धन्य साहित्यकारों और राजनेताओं ने इसको अधिमान दिया हैं। हर व्यक्ति को अपने चरित्र की रक्षा करनी चाहिए। धन चला गया तो कुछ नहीं गया, स्वास्थ्य गया तो कुछ गया पर चरित्र चला गया तो सब कुछ चला गया।
अणुव्रत एक दीपक की तरह काम करता है। अणुव्रत एक प्रकार से चिन्मय का दीप है जैसे अध्यात्म नैतिकता और उपासना तीनों ज़रूरी है वैसे विकास के लिए शांति जरुरी है, और उसके लिये सांप्रदायिक सौहार्द जरुरी हैं। आवेश पर नियंत्रण मूल आवश्यकता हैं। अणुव्रत की बात जन-जन तक पहुँचे यह आज के युग की माँग है। अंत में आभार ज्ञापन लक्ष्मीपत बोथरा ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स